Jharkhand news: मंडल कारा, गुमला के जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को ITDA भवन सभागार, गुमला में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया.
मंडल कारा के अधीक्षक सुनील कुमार ने मंडल कारा, गुमला में एक बैरक की व्यवस्था, उत्तर एवं पूर्व की मुख्य दीवार की ऊंचाई और चार फीट बढ़ाने एवं मंडल कारा में 20 अदद स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य एवं रात्रि में प्रॉपर्टी लाइन, बाउंड्री वॉल की चारों तरफ पुलिस बल द्वारा औचक गश्ती की जरूरत बतायी. साथ ही मंडल कारा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाईमास्ट लाइट की मरम्मत तथा कारा में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग रखी.
उन्होंने उत्तर एवं पूर्व की मुख्य दीवार की ऊंचाई और चार फीट बढ़ाने के संबंध में बताया कि भवन प्रमंडल को इस संबंध में पत्राचार किया गया है. लेकिन, भवन प्रमंडल द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. इस पर डीसी ने निर्माण कार्य लंबित रखने वाले भवन प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, हाईमास्ट लाइट की मरम्मत के लिए गैर सरकारी एजेंसी से प्राक्कलन प्राप्त कर मरम्मत सुनिश्चित करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर के अधिष्ठापन के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. रात्रि गश्ती के संबंध में जिला पुलिस बल द्वारा रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
Also Read: गुमला में मार्केटिंग कंपनी की युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
बैठक में डीसी ने मंडल कारा में अधिष्ठापित होने वाले सीसीटीवी कैमरों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. जिसमें डीसी ने पाया कि 110 सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन का कार्य चल रहा है. बताया गया कि मार्च माह के अंत तक सभी 110 कैमरों का अधिष्ठापन सुनिश्चित कर लिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मंडल कारा के प्रवेश द्वार से लेकर पेरिमीटर वॉल के अंदर एवं बाहर तथा कैदियों के बैरक को आच्छादित किया जायेगा. इस पर उपायुक्त ने कैमरों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब, उपविकास आयुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सार्जेंट मेजर, कारा अधीक्षक सुनील कुमार, खनन पदाधिकारी रामनाथ राय व अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.