21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Effect : 10वीं के छात्रों के लिए प्रशासन ने बनाया ज्ञानदान यू टयूब चैनल, अब घर बैठे होगी गणित व विज्ञान की पढ़ाई

प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने शिक्षकों को वर्ग 10वीं के विद्यार्थियों के साथ ज्ञानदान नामक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रतिदिन गणित एवं विज्ञान के विषयों की जानकारी साझा करने का निर्देश दिया.

गुमला : घर बैठे गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई छात्र कर पायेंगे. 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रशासन ने ज्ञानदान यू टयूब चैनल बनाया है. इस चैनल का फायदा छात्रों को मिले, इसके लिए प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने शनिवार को आईटीडीए भवन में गुमला जिलांतर्गत सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक किये. ज्ञानदान यूट्यूब चैनल कैसे काम करेगा. पढ़ें दुर्जय पासवान की यह रिपोर्ट.

प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने शिक्षकों को वर्ग 10वीं के विद्यार्थियों के साथ ज्ञानदान नामक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रतिदिन गणित एवं विज्ञान के विषयों की जानकारी साझा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन स्कूलिंग के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है.

Also Read: गुमला में सेना के जवान नक्सलियों को हथियार व कोरोना को योगासन से हरा रहे हैं

ऑनलाइन स्कूलिंग के माध्यम से बच्चों को अब घर बैठे गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों के आसान एवं कठिन सवालों को हल करने में मदद मिलेगी. वहीं विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी. इसके लिए शिक्षकों को अपना भरपूर सहयोग विद्यार्थियों को प्रदान करना है. प्रत्येक शिक्षक गणित अथवा विज्ञान के एक-एक विषय पर अधिकतम 10 से 15 मिनटों का विडियो क्लिप बनाएं, ताकि विद्यार्थी उसका लाभ उठा सके.

उन्होंने बताया कि शिक्षक सर्वप्रथम विद्यार्थियों के विडियो क्लिप में चुने गये विषय की बुनियादी जानकारी देंगे. इसके साथ ही विषय की महत्ता एवं पिछले वर्षों में पूछे गये सवालों पर विशेष ध्यान देकर काम करना है. इसके बाद छात्रों को विषय की विस्तृत जानकारी प्रदान करें. विडियो बनाने के दौरान शिक्षकों को विडियो की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना है. विडियो के अंत में छात्रों को उक्त विषय के आधार पर गृह कार्य भी दिया जाएगा.

Also Read: गुमला : गरीबों की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ, कोई दे रहा किराये का पैसा तो कोई भोजन

मनीष कुमार ने बताया कि समय-समय पर शिक्षकों द्वारा गणित एवं विज्ञान के कठिन विषयों की विस्तृत जानकारी विडियो के माध्यम से जारी किया जाएगा. शिक्षकों द्वारा बनाये गये विडियो जिला प्रशासन के साथ साझा किये जायेंगे. साझा किये गये विडियो को तैयार कर यूट्यूब चैनल पर निरंतर अपलोड किया जायेगा, जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे कठिन एवं आसान विषयों की जानकारी प्राप्त हो पायेगी.

Also Read: नक्सली को मार गिराने वाली आदिवासी बेटी को एसपी ने दिया 21 हजार का इनाम

उन्होंने बताया कि विडियो क्लिप में पूछे गए सवालों का जवाब छात्र कॉमेंट के माध्यम से दे सकते हैं. इसके साथ ही इस पहल के माध्यम से जुड़कर शिक्षा में अपना योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को भी जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित करेगा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडेय, एडीपीओ पीयुष कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें