Coronavirus Impact : बसिया (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड प्रशासन के अपील के वावजूद शुक्रवार को कोनबीर साप्ताहिक बाजार में बिना मास्क के कई लोग घूमते नजर आये, वहीं दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन नहीं करने के आरोप में प्रखंड प्रशासन ने 12 लोगों को पकड़ा. प्रशासन ने इन 12 लोगों के खिलाफ 2700 रुपये का चालान काटा है.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लोगों को हर वक्त जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद आज भी कई लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बीडीओ सह दंडाधिकारी रवींद्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन ने कोनबीर साप्ताहिक बाजार में घूम- घूम कर बिना मास्क पहने घूमते एवं शोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन के बिना सामान बेचते लोगों का चालान काटा है.
Also Read: हेमंत सोरेन ने कहा – बदलेगी झारखंड की स्थानीय नीति, बनेगी कमेटी, जानिये क्या-क्या हो सकता है बदलाव
इधर, प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनाएं गये कड़े रूख के बाद क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, स्थानीय बाजार एवं दुकानों में बिना मास्क के कम ही लोग नजर आये. प्रखंड प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्रवाई की कई लोगों ने सराहना भी की है. इस मौके पर सीओ संतोष बैठा एवं पुलिस बल के कई जवान उपस्थित थे.
मालूम हो कि रांची- सिमडेगा मुख्य मार्ग के पास कोनबीर में मंगलवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस कारण ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ती है. वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों के साथ सलाह-मशविरा किया गया.
इसके बाद इस साप्ताहिक बाजार को इस स्थान से हटा कर कोनबीर बाजार टाड़ मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के आलोक में आज (शुक्रवार को) साप्ताहिक बाजार लगा. इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का कई लोगों ने अनदेखी भी की है.
Posted By : Samir Ranjan.