Coronavirus in Jharkhand : गुमला : जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) 119 में से 81 लोग ठीक हो गये हैं, जबकि रांची में इलाज के क्रम में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. फिलहाल गुमला जिले में 37 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं. इनका इलाज गुमला अस्पताल के कोविड वार्ड (Covid ward) में चल रहा है.
डीपीआरओ (DPRO) देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि 4 जुलाई, 2020 तक 113 मरीज थे, जबकि 5 जुलाई, 2020 को एक कोरोना संक्रमित रायडीह प्रखंड से मिला है. 6 जुलाई, 2020 की सुबह तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 119 पहुंच गये. इसमें से 81 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं, जो काफी राहत की बात है.
रायडीह से मिला एक कोरोना संक्रमित 26 जून, 2020 को हवाई यात्रा कर दिल्ली से रांची आया था और रांची से बस में सवार होकर गुमला आया था. उक्त श्रमिक को चिकित्सीय जांच के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमित प्रवासी श्रमिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रायडीह के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
Also Read: प्यार में धोखा : प्रेमी ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर किया शादी से इन्कार, प्रेमिका ने लगा ली फांसी
गुमला जिले में फिलहाल में 134 लोग कोरोना संदिग्ध हैं, जिनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इन सभी लोगों को जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में रखा गया है. डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी के मुताबिक, 05 जुलाई, 2020 तक देश के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों से 63,711 लोगों का गुमला में आगमन हो चुका है. इसमें से संदिग्ध मानते हुए 134 लोगों कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है, जबकि 18,429 लोगों को होम कोरेंटिन में रखा गया है. शेष 45,148 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा गुमला जिले से उनके गृह जिलों में भेजा गया है.
गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाहर से आने वाले लोगों को होम कोरेंटिन रखा गया है. बसिया प्रखंड में 90, भरनो में 2984, बिशुनपुर में 329, चैनपुर में 359, डुमरी में 394, घाघरा में 4875, गुमला सदर में शून्य, कामडारा में 926, पालकोट में 217, रायडीह में 926, सिसई में 3057, गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद) में 46 तथा नगर भवन में 4226 लोगों को रखा गया है.
Posted By : Samir ranjan.