Coronavirus In Jharkhand, गुमला (दुर्जय पासवान) : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. गुमला जिले के बसिया प्रखंड की ममरला पंचायत के लोग झाड़फूंक करने वाले भगत से सर्दी, बुखार व खांसी का इलाज करा रहे थे. गांव में कई घरों में लोग बीमार हैं. यह समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया. गुमला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को ममरला पंचायत में कैंप लगाया. जहां कोरोना जांच की गयी. साथ ही कोरोना टीका भी लगाया गया. कैंप पेड़ के नीचे लगाया गया.
मौके पर बीडीओ खुद मौजूद थे और ग्रामीणों को टीका लगाने व कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक करते नजर आये. ममरला पंचायत के 50 लोगों की कोरोना जांच की गयी. साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को टीका के बारे में समझाया गया. जिसके बाद 20 युवकों ने टीका लगवाया. युवकों को देखकर 50 अधेड़ लोगों ने भी टीका लगवाया.
बसिया रेफरल अस्पताल के समीप स्थित विवाह मंडल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में रांची, खूंटी सहित अन्य जगहों के युवाओं की भीड़ जुटने लगी है. गुरुवार को 20 की संख्या में रांची से वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि रांची में वैक्सीन की बुकिंग शुरू होते ही तुरंत समाप्त हो जाती है. जिस कारण हमें लगभग एक सौ किलोमीटर दूर बसिया में वैक्सीन लेने आना पड़ा.
सूत्रों के अनुसार सिर्फ रांची ही नहीं बोकारो, धनबाद, हजारीबाग आदि जगहों से भी यहां सिर्फ वैक्सीन लेने के लिए आने लगे हैं. जिनसे एक तो स्थानीय लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बाहर से आये लोगों के कारण कोरोना फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है. स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा है. बावजूद बसिया के स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग टीकाकरण के प्रति उदासीन हैं. इस संबंध में बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra