19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : 25 से 31 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ शहरी क्षेत्र की दुकानें रहेंगी बंद

Coronavirus in Jharkhand : गुमला में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कामर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक गुमला शहरी क्षेत्र की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है. इस निर्णय की जानकारी चेंबर के सदस्यों ने गुमला प्रशासन को दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें पहले की ही भांति खुली रहेंगी.

Coronavirus in Jharkhand : गुमला : गुमला में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कामर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक गुमला शहरी क्षेत्र की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है. इस निर्णय की जानकारी चेंबर के सदस्यों ने गुमला प्रशासन को दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें पहले की ही भांति खुली रहेंगी.

गुमला चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए गुमला के व्यापारियों की गुमला में लॉकडाउन लगवाने की मांग पर स्थानीय शारदा मार्केट काम्प्लेक्स पालकोट रोड में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आपात बैठक हुई है. इस बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा 25 जुलाई दिन शनिवार से आगामी 31 जुलाई, 2020 दिन शुक्रवार तक सर्वसम्मति से गुमला नगर परिषद क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन रखी जायेगी, यानी इस क्षेत्र की तमाम दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान दवा दुकान, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एजेंसी, दूध डेयरी तथा हरी साग- सब्जी की दुकानों को इस बंद से दूर रखा गया है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संकट के कारण हर रविवार बाजार बंद रखने का फैसला

इससे पूर्व भी चेंबर अध्यक्ष के नाम से गुमला के 60 से 70 व्यापारियों ने क्षेत्र की दुकानों को बंद करने संबंधी एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी सौंपा है. बैठक में ही यह भी निर्णय लिया गया कि किराना राशन सामग्री के व्यवसायी अपने- अपने दुकानों के बाहर अपना कॉन्टेक्ट नंबर व व्हाट्सएप नंबर अंकित कर देंगे, जिससे जरूरतमंदों को राशन सामग्री होम डिलेवरी के तहत उनके घरों तक पहुंचा दी जायेगी. साथ ही साप्ताहिक बाजार पर भी प्रतिबंध लगाने की निर्णय लिया गया. कारण वहां काफी भीड़ हो रही है और सोशल डिस्टैसिंग का पालन नहीं हो पा रहा. इससे भी कोरोना का संक्रमण काफी हद तक बढ़ने की आशंका है.

इसके साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन से मिल कर उपरोक्त नियम को अनुपालन करवाने, मास्क का प्रयोग अनिवार्य करवाने, अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने एवं प्रतिदिन पूरे नगर परिषद क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने, सदर अस्पताल गुमला में बेडों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

मौके पर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हिमांशु केसरी, सचिव राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, अनिल श्वेता गुप्ता, सह सचिव गुन्नू शर्मा, कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू, निवर्तमान अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, पीआरओ नीरज कुमार गुप्ता, विकास मंत्री हनी, पूर्व सचिव राजेश लोहानी, अभिजीत कुमार जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनीष हिंदुस्तान, गुरमीत सिंह, दिनेश कुमार अग्रवाल, अमित मंत्री, राजेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार, शंकर लाल जाजोदिया, गोविंद लाल पटेल, अजय कुमार, मोहम्मद फिरोज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें