24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस, ईंट भट्ठा से मिस्त्री का कर लिया अपहरण, 4 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं

Jharkhand News: पत्नी मीरा देवी ने बताया की हमारे 4 बच्चे हैं. बड़ा लड़का प्रेम मल्लाह (10 वर्ष) का है. बेटी प्रेमिका कुमारी, बेटा बिरसाय मल्लाह व बेटी सुनीता कुमारी अभी छोटे हैं. परिवार का भरण-पोषण घुरन मल्लाह की कमाई से ही होता है.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के रायडीह प्रखंड के गोलू ईंट भट्ठा के मिस्त्री घुरन मल्लाह का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. पुलिस व परिजन चार दिनों से घुरन की तलाश कर रहे हैं, परंतु उसका सुराग नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर पहुंचे दो लोगों ने उसे झांसे में लेकर अपहरण कर लिया. परिजन बेहाल हैं.

ईंट भट्ठे से कर लिया अपहरण

जानकारी के अनुसार घुरन मल्लाह (पिता-शीतल मल्लाह, ग्राम बरगीडाड़) शंख नदी के किनारे गोलू ईंट भट्ठा में मिस्त्री का काम करता था. मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे घुरन मल्लाह, उसका बड़ा भाई एतवा मल्लाह व एक अन्य व्यक्ति ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे. तभी दो व्यक्ति चेहरे में कपड़ा बांधे हुए आये और सभी से नाम पूछा. नाम पूछने के बाद काम ठीक-ठाक चल रहा है या नहीं. इसकी जानकारी ली. उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने घुरन मल्लाह से कहा की हमारा एक और आदमी पास में ही है, जो कुछ पूछना चाहता है. चलो उससे बात कर लो. यह कहकर घुरन मल्लाह को साथ ले गये. इसके बाद घुरन मल्लाह के फोन से रात्रि करीब 2:30 बजे भट्ठा के मुंशी किरण प्रसाद को फोन आया, पर नेटवर्क नहीं रहने के कारण सही से आवाज सुनाई नहीं दी.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर अवैध शराब के खिलाफ छापामारी, होटलों से लाखों रुपये की शराब जब्त, एक आरोपी अरेस्ट

नहीं मिला सुराग

लगभग 4 मिनट बाद फोन कट गया. इसके बाद फोन बंद कर दिया गया. उसके बाद से घुरन मल्लाह की कोई खबर नहीं है. सुबह इसकी सूचना रायडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रथमिकी दर्ज करते हुए घुरन मल्लाह की खोज शुरू कर दी गयी है. इधर, पुलिस के साथ-साथ परिजन व ग्रामीण भी घुरन की खोजबीन कर रहे हैं. अब तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है.

Also Read: Holi 2022: होली में दो समुदायों में तनातनी, पुलिस ने मोर्चा संभाला, तो कर दी पत्थरबाजी, एसडीपीओ चोटिल

बेहाल हैं परिजन

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी मीरा देवी ने बताया की हमारे 4 बच्चे हैं. बड़ा लड़का प्रेम मल्लाह (10 वर्ष) का है. बेटी प्रेमिका कुमारी, बेटा बिरसाय मल्लाह व बेटी सुनीता कुमारी अभी छोटे हैं. परिवार का भरण-पोषण घुरन मल्लाह की कमाई से ही होता है. अब उनका कोई पता नहीं है. हमें उनकी काफी चिंता सता रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें