24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2021 : धनतेरस पर बाजारों की रौनक बढ़ी, सोना-चांदी के गहने और मोबाइल पर ये ऑफर दे रहे दुकानदार

दुकानदार अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिये कई आकर्षक ऑफर दे रहे हैं, तो कई दुकानदार लॉटरी ड्रॉ करवा रहे हैं. शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स, बाइक शोरूम, ट्रैक्टर शोरूम, मोबाइल शॉप, ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों ने इस वर्ष धनतेरस की दुकानदारी अच्छी होने की उम्मीद जतायी है.

Dhanteras 2021, गुमला न्यूज (जॉली/अंकित) : झारखंड के गुमला में धनतेरस के बाजार की रौनक बढ़ गयी है. पूर्व के वर्ष में कोरोना संक्रमण के कारण धनतेरस का बाजार फीका था. कानदारों में इस वर्ष धनतेरस के बाजार को लेकर काफी उम्मीदें हैं. दुकानदारों में उत्साह है. कई दुकानदार अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिये कई आकर्षक ऑफर दे रहे हैं, तो कई दुकानदार लॉटरी ड्रॉ करवा रहे हैं. शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स, बाइक शोरूम, ट्रैक्टर शोरूम, मोबाइल शॉप, ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों ने इस वर्ष धनतेरस की दुकानदारी अच्छी होने की उम्मीद जतायी है.

मेन रोड स्थित गहना घर के संचालक अजीत सोनी ने कहा कि चांदी के सामान की खरीदारी पर जीरो प्रतिशत मेकिंग चार्ज, सोने के गहने पर 199 रुपये प्रति ग्राम बनायी ली जा रही है. शुद्ध चांदी का सिक्का गारंटी के साथ पांच व दस ग्राम का सिक्का उचित मूल्य पर उपलब्ध है. सोने चांदी की प्री बुकिंग पर मार्केट रेट बढ़ने पर भी बुकिंग का ही रेट लगेगा. इसके अलावा रेट कम होने पर कम दर पर मिलेगा.

Also Read: Diwali 2021 : दिवाली पर मिट्टी के दीयों से जगमग होंगे गांव, पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ पर क्या बोले कुम्हार

पटेल चौक स्थित अमित इलेक्ट्रॉनिक्स व पालकोट रोड स्थित न्यू अमित इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अमित केसरी ने कहा कि इस वर्ष प्रत्येक मोबाइल की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. हर कंपनी के मोबाइल पर छूट है. वहीं शून्य डाउनपेमेंट पर आसान किस्तों पर मोबाइल व टीवी उपलब्ध है. इसके अलावा स्क्रैच कूपन दिया जा रहा है. लोहरदगा रोड दुंदुरिया स्थित कुमार इंटरप्राइजेज सोनालिका ट्रैक्टर के संचालक मुनेश्वर साहू ने कहा कि सोनालिका के प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर एक लाख तक की बचत है. 10 ग्राहकों में लक्की ड्रॉ, जिसमें बाइक, तीन ग्राम सोना, दो ग्राम सोना, चांदी का सिक्का समेत अन्य इनाम हैं. ऑफर सीमित अवधि तक है.

Also Read: Jharkhand News : भाजपा नेता राम सिंह मुंडा पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसएस गली स्थित शुभम ज्वेलर्स के संचालक मंगल सोनी ने कहा कि सोना व चांदी के गहने की खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है. इसके अलावा सभी प्रकार के गहने में हॉलमार्क, गहने में न्यूनतम मेकिंग चार्ज लिया जा रहा है. प्री बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. पालकोट रोड स्थित भारत ट्रैक्टर्स स्वराज के संचालक दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्वराज के सभी मॉडलों पर बंपर लक्की ड्रॉ स्कीम चलायी जा रही है. ये स्कीम नवंबर माह तक चलेगी.

Also Read: Kali Puja 2021 : झारखंड का एक ऐसा मंदिर, जहां अमावस्या को रातभर होती है मां छिन्नमस्तिके की पूजा

हराटोली स्थिम कमला मोटर्स आयशर के संचालक गोपाल कुमार ने कहा कि आयशर ट्रैक्टर की खरीद पर हाइड्रोलिक्स डाला फ्री दिया जा रहा है. मेन रोड स्थित भारत इलेक्टॉनिक्स के संचालक जगजीवन प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष हमारे संस्थान में शून्य ईएमआई की सुविधा, 50 से डेढ़ लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीद पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. पालकोट रोड स्थित ज्योति इंटरप्राइजेज यामहा शो रूम के संचालक उदय प्रसाद ने कहा कि यामाहा के सभी मॉडल की स्कूटी पर चार हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें