Double Murder : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है. हर दो दिन के बाद हत्या हो रही है, लेकिन गुमला पुलिस सामान्य हत्याओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस सिर्फ शव उठाकर पोस्टमार्टम कराने का काम कर रही है. हत्याओं के बढ़ते ग्राफ का सिलसिला जारी है. गुमला के सतपारा घटठा गांव में रविवार की देर रात को फिर अपराधियों ने एक घर पर हमला कर पति-पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी, जबकि उसके बेटे को घायल कर दिया. घायल संतोष गोप का गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है
गुमला में अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती को टांगी से काट डाला. मृतक दंपती में 65 वर्षीय शनि गोप व 55 वर्षीया फुलो देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या पांच थी. सभी अपराधी नशे में धुत थे. बताया जा रहा है कि मृतक शनि गोप अपने घर के गलियारे में दीवार जोड़ रहा था. जहां पड़ोसियों का धान रखा हुआ था. शनि ने धान के गांज को हटाने का अनुरोध किया था. इसी को लेकर शनि गोप के साथ पड़ोसियों का विवाद हो गया था. इसके बाद देर रात को पांच अपराधी अचानक शनि गोप के घर लाठी, डंडा व टांगी लेकर घुस गये और परिवार पर हमला कर दिया.
अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती को बेरहमी से टांगी से काट दिया, जिससे घटना स्थल पर ही शनि व फुलो की मौत हो गयी, वहीं इस हमले में घायल संतोष गोप किसी प्रकार अपनी जान बचा सका. पुलिस को रविवार की रात करीब 11 बजे दंपती की हत्या की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और रात 12 बजे दंपती के शव को गांव से गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस हत्याकांड में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra