10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला में हाथियों का उत्पात जारी, दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला

गुमला जिले में हाथियों का आतंक चरम पर है. दर्जनों गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया, वहीं दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला. इस दौरान 50 से अधिक घरों को भी क्षतिग्रस्त किया. खेत में लगे फसलों को रौंद दिया. हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीण इनदिनों रतजगा करने को मजबूर हैं.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में हाथियों का आतंक है. दो ग्रामीणों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. गुमला थाना के घटगांव में सिटुवा गोप (68 वर्ष) और घाघरा थाना के तेंदार में बंधनी उरांइन (42 वर्ष) को हाथियों ने मार डाला. दो दर्जन से अधिक गांवों में हाथी उत्पात मचाये. 50 से अधिक घरों को तोड़ दिया. दीवार ध्वस्त किया. दरवाजा को भी पैर से मार तोड़ा है. घर में रखे धान को खाने के बाद बर्बाद कर दिया. खेत में लगे फसल रौंद डाला. अभी भी हाथी घटगांव के जंगल और तेंदार के जंगल के समीप है. एक दर्जन गांव के लोग रतजगा कर रहे हैं. हालांकि, वन विभाग हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल में भगाने में लगा हुआ है. गांव-गांव में टॉर्च, पटाखा, बम, लाल मिर्च का वितरण किया गया है, ताकि रात या दिन में गांव में हाथी घुसे तो ग्रामीण खदेड़ सके.

शौच करने जा रहा था, मार डाला

गुमला के घटगांव निवासी सिटुवा गोप (68 वर्ष) बुधवार की सुबह चार बजे शौच करने जा रहा था. तभी एक हाथी अपने बच्चे के साथ गांव के खेत से गुजर रही थी. हाथी ने सिटुवा को देख लिया. उसे खदेड़कर पकड़ा और खेत में ही पटकने के बाद पैर से कुचलकर मार डाला. अभी भी हाथी जंगल में है. वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजेश कुमार ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये नकद दिया.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट, 6 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची

भाग नहीं सकी, हाथी ने मार डाला

घाघरा प्रखंड के तेंदार नवाटोली में मंगलवार की रात नौ बजे जंगली हाथियों के झुंड ने एतवा उरांव के घर पर चारों तरफ से हमला कर दिया. झुंड में 20 हाथी हैं. इसमें तीन-चार बच्चा भी है. हाथी के हमले के बाद एतवा व उसकी बंधनी उरांइन (42) घर से निकलकर भागने लगे. एतवा किसी प्रकार भाग निकला. परंतु, बंधनी उरांइन भाग नहीं सकी. एक हाथी ने पकड़कर उसे पटककर मार डाला. कई घरों को तोड़ भी दिया. वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 10 हजार मुआवजा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें