22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में हाथियों का आतंक, एक वृद्धा को कुचलकर मार डाला, आदिम जनजाति बहुल गांव पर किया हमला, कई घर ध्वस्त

गुमला थाना के फट्टी गांव निवासी रूसैन देवी (60 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना शुक्रवार की सुबह 8.00 बजे की है. रूसैन खेत में काम कर रही थी. तभी जंगल से निकलकर एक हाथी आ गया. वृद्ध होने के कारण रूसैन भाग नहीं सकी. हाथी ने कुचलकर मार डाला.

गुमला, दुर्जय पासवान. झारखंड के गुमला जिले के फट्टी गांव निवासी रूसैन देवी (60 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. इतना ही नहीं, गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल अमतीपानी गांव पर डेढ़ दर्जन हाथियों ने हमला कर दिया. इसमें एक दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया. इससे लोगों में दहशत है.

जंगली हाथी ने एक वृद्धा को कुचलकर मार डाला

गुमला थाना के फट्टी गांव निवासी रूसैन देवी (60 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना शुक्रवार की सुबह 8.00 बजे की है. रूसैन खेत में काम कर रही थी. तभी जंगल से निकलकर एक हाथी आ गया. वृद्ध होने के कारण रूसैन भाग नहीं सकी. हाथी ने उसे सूड़ से पकड़ लिया और पटकने के बाद पैर से कुचल दिया. रूसैन को मारने के बाद हाथी गांव में घुस गया. एक घर की दीवार को ध्वस्त करते हुए अनाज खा गया. घर में रखे रसोईगैस के सिलिंडर को सूड़ से उठाकर बाहर फेंक दिया. एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद हाथी घटगांव पंचायत की ओर बढ़ गया.

अमतीपानी गांव पर हाथियों का हमला

गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल अमतीपानी गांव पर डेढ़ दर्जन हाथियों ने हमला कर दिया. एक दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे धान व अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथी के आने से लोग डरे हुए हैं. गांव के बांधा असुर, सुकरा असुर, राम असुर, सुखवा असुर, भीखराम असुर, मंगरा असुर, सुखु असुर, दाई असुर, मुरलिया असुर, गंगा असुर, सनियो असुर का घर हाथियों ने तोड़ दिया और घर में रखे धान, बर्तन एवं जरूरत के अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: पत्नी ने ही की थी अपने फौजी पति की बेरहमी से हत्या, प्रेमी समेत आरोपी पत्नी को जेल

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के तुंजो गांव निवासी ललित उरांव (60 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे के समय वह घायल था. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ दिलीप टुडू ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता पूर्व MLA निर्मला देवी को मिली बेल, होटवार जेल से निकलकर क्या बोलीं

लोहरदगा के पांच लोग घायल

गुमला के घाघरा थाना के देवाकी पीठवरटोली के समीप सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लोहरदगा से बनारी की ओर स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. पांचों नशे में धुत थे. पिठवरटोली के समीप अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी. जिससे लोहरदगा जिला के अनिल कुजूर, चांपी ग्राम निवासी चम्पा उरांव, प्रकाश उरांव व बगड़ ग्राम निवासी दीपक उरांव सहित एक अज्ञात शामिल हैं. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें