24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में धर्मशाला व होटलों से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए लिया जायेगा शुल्क

नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्ष ने कहा कि सभी टैक्स दारोगा अपने वार्ड क्षेत्र में अतिक्रमण, कमान मलबा, नया मकान संबंधी नोटिस करते हुए प्रतिमाह प्रतिवेदन समर्पित करे.

गुमला नगर परिषद में बुधवार को नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में गुमला शहर के विकास, विभिन्न योजनाओं के संचालन करने पर चर्चा करते हुए आदेश पारित किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि सभी टैक्स दारोगा अपने वार्ड क्षेत्र में अतिक्रमण, कमान मलबा, नया मकान संबंधी नोटिस करते हुए प्रतिमाह प्रतिवेदन समर्पित करे. शहरी क्षेत्र के सभी धर्मशाला, होटल का कचरा अधिक मात्रा में होता है.

जिसका डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के तहत शुल्क लगाने की स्वीकृति दी गयी. वहीं क्षेत्र के सभी अवैध होर्डिंग को नोटिस निर्गत करने की बातें कही. वैसे संवेदक जो कार्य आवंटन के पश्चात कार्य करने में असमर्थता दिखाते हैं. उस पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

सिसई रोड बाजार टांड़ की सभी दुकानों को नप में मासिक किराया जमा करने को नोटिस निर्गत करने, नप क्षेत्र में निर्बाध रूप से जल सप्लाई के लिये नयी पाइपलाइन का डीपीआर बनवाने की स्वीकृति दी गयी. विभिन्न योजना मद के अंतर्गत कोषागार गुमला में रखी तीन करोड़ की राशि पर विचार विमर्श कर विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. नागरिक सुविधा मद अंतर्गत वर्तमान में प्राप्त राशि एक करोड़ 61 लाख 56 हजार 156 रुपये से पांच-पांच लाख रुपये की योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में प्राक्कलन तैयार करने का निर्णय लिया गया.

15वें वित्त आयोग से ललित उरांव बस पड़ाव व रॉक गार्डेन का सौंदर्यीकरण करने पर चर्चा की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, ईओ रवि आनंद, सिटी मैनेजर अनंत खलखो, हिमांशु मिश्रा, अनिता सिंह, कृष्णा राम, उज्जवल केसरी, मंगल भगत, ललिता गुप्ता, हरजीत सिंह, सीता देवी, हेमलता देवी, ब्रजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें