20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा से गुमला के रास्ते बिहार में गांजा तस्करी की थी तैयारी, 3 किलो गांजा जब्त, ड्राइवर व कंडक्टर को जेल

झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती थानों में 24 घंटे चेकनाका लगाने का आदेश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में घाघरा थाना के समक्ष चेकनाका लगाया गया था. इसी दौरान गुप्त सूचना पर बिहार जाने वाली रश्मि यात्री बस की जांच की गयी, तो गांजा जब्त किया गया.

Jharkhand Crime News: ओडिशा से गुमला के रास्ते तीन किलो गांजा बिहार ले जाया जा रहा था. गांजा की तस्करी बस के ड्राइवर व कंडक्टर कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस को जब्त किया. इसके साथ ही ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी. इस मामले की जांच जारी है.

गुप्त सूचना पर चेकिंग में गांजा जब्त

गुमला जिले के घाघरा थाना की पुलिस ने रश्मि बस के चालक गया जिले के डोभी गांव निवासी श्याम सिंह व आमस गांव निवासी कंडक्टर मुन्ना खान उर्फ हुसैन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. ये जानकारी एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व थानेदार अमित कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती थानों में 24 घंटे चेकनाका लगाने का आदेश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में घाघरा थाना के समक्ष चेकनाका लगाया गया था. इसी दौरान घाघरा थाना को गुप्त सूचना मिली कि राउरकेला से घाघरा होते हुए गया व बिहार जाने वाली रश्मि यात्री बस में कंडक्टर एवं ड्राइवर द्वारा छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा है. जांच करने पर बस से गांजा जब्त किया गया.

Also Read: अनगड़ा माइनिंग लीज आवंटन मामला : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की रिट याचिका

बस की तलाशी लेने पर मिला गांजा

घाघरा थाना के मुख्य द्वार पर रश्मि यात्री बस को रोका गया. बस में तलाशी लेने पर डिक्की में रखी खैनी के बोरे में छिपा कर रखा हुआ दो गांजा का पैकेट बरामद किया गया. इसका वजन 3.3 किलो था. इसके बाद कंडक्टर व बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. इन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार अमित कुमार चौधरी, एसआइ अभिषेक कुमार, प्रवीण महतो, देव प्रताप प्रधान, अरविंद राय, नागमणि सिंह, हवलदार रामजी प्रसाद सिंह व आरक्षी रामेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी से सीएम हेमंत सोरेन की 5 बड़ी घोषणाएं

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें