Jharkhand News: गुमला के इंडोर स्टेडियम की मरम्मत में सरकारी राशि की लूट हो रही है. जनवरी माह में इंडोर स्टेडियम की मरम्मत में 25 लाख रुपये से अधिक का खर्च हुआ था. उस समय इंजीनियर से मिलकर ठेकेदार ने जैसे-तैसे काम कराया. घटिया काम कराकर पूरी राशि भी निकाल ली.
सात माह बाद फिर मरम्मत, इस बार खर्च हो रहे 30 लाख रुपये
इधर, दोबारा उसी इंडोर स्टेडियम की मरम्मत 30 लाख रुपये से अधिक की राशि की जा रही है. इसबार भी मरम्मत के नाम पर लीपा-पोती का खेल चल रहा है. जगह-जगह बारिश का पानी रिसाव कर रहा है. दीवार से पानी सीपेज कर रहा है. बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति ठीक नहीं है. दीवार का प्लास्टर टूट रहा है. यहां सिर्फ ऊपर-ऊपर काम कर योजना को फाइनल करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां बता दें कि परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू की मरम्मत भी जैसे-तैसे की गयी. पीएइ स्टेडियम की मरम्मत एक करोड़ रुपये से हुई है. ग्राउंड में ठीक से बिना मिटटी भरे काम को फाइनल कर इंजीनियर व ठेकेदार ने मिलकर पैसा निकाल लिया. पीएइ स्टेडियम के बाद इंडोर स्टेडियम की मरम्मत में भी भ्रष्टाचार चल रहा है.
डीसी ने जांच में पकड़ी अनियमितता
गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग से कार्यों के विवरणी की मांग की है. इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य हेतु फर्श को प्लेन करने एवं अन्य आवश्यक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने स्टेडियम में हुए कार्यों का रिपोर्ट से मिलान किया. अनियमित कार्यों को देखते हुए उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने फर्श को लेबलिंग करने, सीपेज हुए दीवारों की मरम्मत करवाने, रंग रोगन के एक और कोटिंग करने, दरवाजे को ठीक करवाने आदि कार्यों को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.