गुमला : झारखंड में लॉकडाउन 3.0 जारी है. गुमला व सिमडेगा जिला के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के पहले मजदूरी करने रांची गये थे. परंतु लॉकडाउन में फंस गये. काम नहीं मिल रहा है. किराये के मकान में रह रहे हैं. मजदूरी कर जो पैसा कमाया था. वह भी खत्म हो गया है. कुछ पैसा था. वह किराया भाड़ा दे दिया है. जिससे परिवारों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
रांची में फंसे इन मजदूरों को मिशन बदलाव रांची और जगरनाथपुर की टीम मदद कर रही है. गरीबी व संकट में जी रहे मजदूरों के घर 10 दिन का अनाज मिशन बदलाव के सदस्यों द्वारा पहुंचाया गया है. जगरनाथपुर इलाके में रहने वाले गुमला व सिमडेगा जिला के मजदूरों को मिशन बदलाव के सुधीर कुमार ने अनाज देकर मदद किया है.
वहीं मजदूरों के बीच में मास्क व डिटॉल का भी वितरण किया गया है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी को जरूरत की सामग्री दी गयी. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी. मौके पर सुधीर कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग थे.