22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : गरीबों की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ, कोई दे रहा किराये का पैसा तो कोई भोजन

झारखंड में लॉकडाउन 3.0 जारी है. गुमला व सिमडेगा जिला के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के पहले मजदूरी करने रांची गये थे. परंतु लॉकडाउन में फंस गये. काम नहीं मिल रहा है. किराये के मकान में रह रहे हैं. मजदूरी कर जो पैसा कमाया था. वह भी खत्म हो गया है. कुछ पैसा था. वह किराया भाड़ा दे दिया है. जिससे परिवारों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

गुमला : झारखंड में लॉकडाउन 3.0 जारी है. गुमला व सिमडेगा जिला के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के पहले मजदूरी करने रांची गये थे. परंतु लॉकडाउन में फंस गये. काम नहीं मिल रहा है. किराये के मकान में रह रहे हैं. मजदूरी कर जो पैसा कमाया था. वह भी खत्म हो गया है. कुछ पैसा था. वह किराया भाड़ा दे दिया है. जिससे परिवारों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Also Read: Lockdown : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे झारखंड के 700 मजदूर, सरकार से लगायी घर वापसी की गुहार

रांची में फंसे इन मजदूरों को मिशन बदलाव रांची और जगरनाथपुर की टीम मदद कर रही है. गरीबी व संकट में जी रहे मजदूरों के घर 10 दिन का अनाज मिशन बदलाव के सदस्यों द्वारा पहुंचाया गया है. जगरनाथपुर इलाके में रहने वाले गुमला व सिमडेगा जिला के मजदूरों को मिशन बदलाव के सुधीर कुमार ने अनाज देकर मदद किया है.

वहीं मजदूरों के बीच में मास्क व डिटॉल का भी वितरण किया गया है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी को जरूरत की सामग्री दी गयी. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी. मौके पर सुधीर कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें