26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं झारखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा गुमला, जानें कब होगा आयोजन

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : 11वीं झारखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर संघ के अध्यक्ष फादर रामू विंसेंट मिंज एवं सचिव प्रभात रंजन तिवारी ने रविवार को सर्किट हाउस में बैठक किये. पदाधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. 24 फरवरी, 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा जो आगामी 5 अप्रैल, 2021 तक होगा.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला में 11वीं झारखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Jharkhand State Senior Athletics Championship) का आयोजन होगा. मेजबानी का जिम्मा जिला एथलेटिक्स संघ, गुमला को दिया गया है. गुमला के संत इग्नासियुस स्कूल स्थित जुबली स्टेडियम में 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप के जरिये गोवा में इस साल होने वाले नेशनल गेम्स के लिए झारखंड की एथलेटिक्स टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा.

11वीं झारखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर संघ के अध्यक्ष फादर रामू विंसेंट मिंज एवं सचिव प्रभात रंजन तिवारी ने रविवार को सर्किट हाउस में बैठक किये. पदाधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. 24 फरवरी, 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा जो आगामी 5 अप्रैल, 2021 तक होगा.

झारखंड एथलेटिक्स संघ ने इसके लिए वेबसाइट www.jharkhandathletics.org.in पर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है. बैठक में प्रभात रंजन तिवारी, फादर मनोहर खोया, फादर अमृत, प्रदीप राम, दुर्जय पासवान, राजेश लोहानी, कमल उरांव, मनोज कुमार साहू, संदीप उरांव, जितेंद्र कच्छप, बासिल टेटे, सजीत पन्ना उपस्थित थे.

Also Read: गुमला में पांच हेक्टेयर में होगी स्ट्रॉबेरी की खेती, इतने स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाने की है योजना
24 जिला के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे

अध्यक्ष फादर रामू ने बताया कि गुमला में होने वाले चैंपियनशिप के लिए करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे. 18 साल से अधिक आयु के कोई भी खिलाड़ी (पुरुष और महिला) जो एथलेटिक्स में रुचि रखते हों, उनके लिए यह ओपेन टूर्नामेंट है. रजिस्ट्रेशन कराकर कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकता है. इसके लिए उनके पास जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र होना चाहिए, जिससे पता चले कि वे झारखंड से हैं. इस चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ी गोवा में होने वाले नेशनल गेम के लिए क्वालिफाई करेंगे.

40 से अधिक स्पोर्टस इवेंट्स होंगे

गुमला में पुरुष और महिला वर्ग को मिलाकर लगभग 40 स्पोर्टस इवेंटस कराये जायेंगे. पोल वॉल्ट, गोला फेंक और ऐसे ही कुछ सेलेक्टिव इवेंट्स को छोड़कर बाकी सारे इवेंट्स कराये जायेंगे. तकरीबन सभी जिलों से खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. खिलाड़ियों को गुमला में तीन दिनों तक रूकने, खाने पीने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए खुद से प्रयास करना होगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें