18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण की मांग पर गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा बंद, नहीं खुलीं दुकानें, जगह-जगह चक्का जाम

नेशनल हाइवे-23 व नेशनल हाइवे-78 को घंटों जाम रखा गया. बंद समर्थक बीच सड़क पर बैठ गये थे. कई जगह टायर जलाया गया. गुमला के सिलाफारी में लोगों ने एक एंबुलेंस को जब्त किया, जिसमें मरीजों की जगह यात्रियों को ढोया जा रहा था.

आरक्षण की मांग को लेकर ‘पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति’ की ओर से आहूत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल बंद का व्यापक असर दिखा. समिति ने दावा किया कि गुमला और सिमडेगा जिले में बंद अभूतपूर्व रहा. ओड़िशा, रांची, छत्तीसगढ़ और बिहार जानेवाले वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. जिले की छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रहीं. जिले के सभी 12 प्रखंडों में जगह-जगह चक्का जाम किया गया.

एनएच-23 व एनएच-78 पर बैठ गये आंदोलनकारी

नेशनल हाइवे-23 व नेशनल हाइवे-78 को घंटों जाम रखा गया. बंद समर्थक बीच सड़क पर बैठ गये थे. कई जगह टायर जलाया गया. गुमला के सिलाफारी में लोगों ने एक एंबुलेंस को पकड़ लिया, जिसमें मरीजों की जगह यात्रियों को ढोया जा रहा था. काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस को मुक्त किया गया. बंद के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बंदी को लेकर गुमला पुलिस, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ व मजिस्ट्रेट अलर्ट थे.

सिमडेगा में यात्री वाहनों का परिचलान ठप

सिमडेगा में यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. शहर से लेकर गांव तक सभी दुकानें बंद रहीं. यहां तक कि शहरी क्षेत्र में होटल, चाय-पान दुकान व फल दुकानें बंद रहीं. शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड और घोड़बाहर के पास सुबह 5:00 बजे से बंद समर्थकों ने रोड को जाम कर दिया. सिमडेगा बस स्टैंड से सुबह 5:00 बजे से रांची तक चलनेवाली बसें भी नहीं चली.

पांच घंटे रोड जाम, एनएच-143 पर वाहनों की लगी लंबी कतार

घोड़ाबाहर के निकट लगभग पांच घंटे रोड जाम होने के कारण एनएच-143 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लगभग 10:00 बजे के करीब जाम स्थल पर अधिकारी पहुंचे और बंद समर्थकों से जाम खोलने का आग्रह किया. इसके बाद जाम को खोल दिया गया. किंतु इसके बाद पुनः बीरू व तरगा तथा तुकुपानी में रोड जाम कर दिया गया. जाम से भारी यात्री वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

Also Read: 50 फीसदी मजदूरी दर बढ़ाने पर नहीं बनी बात, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये गुमला के मोटिया मजदूर

लोहरदगा में भी दिखा बंद का असर

लोहरदगा में भी बंद का असर देखा गया. लोहरदगा जिला में सुबह 7:00 बजे से ही ‘पिछड़ी जाति वर्ग समिति’ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाजार में घूम-घूमकर व्यवसायियों से बंद को सफल बनाने का निवेदन करते नजर आये. समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी के सहयोग से बंद शत-प्रतिशत सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें