19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने बाद 10 मिनट मिला पानी, फिर बंद, राजनैतिक दल भी हुए गंभीर, जेई से मिल समस्याएं दूर करने का दिया निर्देश

बुधवार को पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव ने दूरभाष पर पीएचईडी कनीय अभियंता ओंकार नाथ से बात कर सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से प्रतिदिन पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया. इससे पहले पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव भी पानी टंकी पहुंच कर पानी सप्लाई करने का निर्देश दे चुकी है. वहीं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष उमर फारुख अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव, शशिकांत साहू, सुजीत बैठा,

सिसई : एक महीने से सप्लाई पानी बंद का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद विभाग ने 10 मिनट के लिए पानी सप्लाई की. इसके बाद पुन: पानी सप्लाई बंद कर दी गयी. इससे सिसई प्रखंड के लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस, भाजपा, जेएमएम सहित सामाजिक कार्यकर्ता जल समस्या के निदान की मांग तेज कर दी है.

बुधवार को पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव ने दूरभाष पर पीएचईडी कनीय अभियंता ओंकार नाथ से बात कर सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से प्रतिदिन पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया. इससे पहले पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव भी पानी टंकी पहुंच कर पानी सप्लाई करने का निर्देश दे चुकी है. वहीं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष उमर फारुख अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव, शशिकांत साहू, सुजीत बैठा,

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि साहू, अमन यादव, सचिन कुमार नाग, छोटेलाल ताम्रकार, बजरंग भगत, बजरंग भगत ने जेई ओंकार नाथ से मिलकर सप्लाई सुचारू करने की अपील की. बुधवार को पीएचइडी कार्यालय सिसई में बहुउद्देश्यीय ग्रामीण जल समिति की बैठक जेई ओंकार नाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पानी टंकी से प्रखंड मुख्यालय के सभी कनेक्शनधारियों को प्रतिदिन सुचारू रूप से पानी सप्लाई सुनिश्चित होने पर चर्चा की गयी.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी कनेक्शनधारी से बकाया बिल भुगतान लिया जायेगा. पाइपलाइन की निगरानी व कनेक्शनधारियों के यहां प्रशासन के सहयोग से छापामारी की जायेगी. पाइप लाइन में छेड़छाड़ करने वाले ग्राहक की सप्लाई लाइन काटते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सप्लाई के समय प्रतिदिन दो ऑपरेटर फील्ड का निरीक्षण करेंगे.

समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहेंगे. इसको लेकर गुरुवार को माइक लगाकर प्रचार प्रसार किया जायेगा. वहीं पानी टंकी से सप्लाई की जिम्मेवारी पोषक क्षेत्र के चारों मुखिया की हैं. इसके लिए बहुउद्देश्यीय ग्रामीण जल समिति का गठन किया गया. जिसमे भदौली मुखिया रेणु कुमारी, लकया मुखिया सुगिया देवी, कुदरा मुखिया रंजीता कुमारी व सिसई मुखिया शकुंतला देवी सहित चारों पंचायत के जल सहिया शामिल हैं.

नौ माह से पानी टंकी के चारों ऑपरेटर मकिर अंसारी, मनोज उरांव, महेंद्र भगत एवं दीपक कुमार गोप को मानदेय नहीं मिला है. जिससे ऑपरेटरों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें