19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला की पुलिस अलर्ट, होटलों में ठहरे लोगों से हो रही पूछताछ, संदिग्धों पर विशेष नजर

jharkhand news: गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला पुलिस ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है. जिले के विभिन्न होटलों में ठहरे हुए लोग समेत होटल संचालकों से पूछताछ की गयी, वहीं संदिग्धों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. नक्सलियों के प्रतिशोध दिवस को लेकर भी गुमला पुलिस अलर्ट मोड में है.

Jharkhand news: गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला सदर थाना की पुलिस अलर्ट है. पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. शहर से गुजरने वाले हर अनजान एवं संदिग्ध पर पुलिस नजर गड़ाये हुए है. वहीं, गुमला शहर के होटलों में ठहरने वाले लोगों के संबंध में भी पुलिस पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

विभिन्न होटलों में जांच

गुमला शहर में किसी प्रकार का अपराध और अवैध कारोबार ना हो, इसके लिए गुमला सदर थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ गुमला शहर के विभिन्न होटलों की जांच की. होटल के रजिस्टर की जांच करते हुए होटल में ठहरे लोगों के संबंध में जानकारी ली. होटल मालिकों से बात कर ठहरने वाले लोगों के बारे में भी पूछताछ किया. थाना प्रभारी ने सभी होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर होटल में कोई भी गलत धंधा होता है, तो सीधे कार्रवाई होगी और जेल जाना पड़ेगा.

पुलिस द्वारा छापामारी अभियान

थानेदार ने जांच के दौरान होटल में ठहरे कई अनजान लोगों के कमरे में पहुंच कर जांच भी किये. पूछताछ कर संतुष्ट भी हुए. थाना प्रभारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी के निर्देश पर सभी लॉज एवं रेस्टूरेंटस सहित धर्मशाला में गुमला पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया.

Also Read: जाति और नाम छिपाकर युवती को शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण, शादी से इंकार करने पर मामला हुआ दर्ज
पुलिस का जांच अभियान रहेगा जारी

इस निमित्त शहर के लोहरदगा रोड स्थित जयपुर रेस्टोरेंट, पटेल चौक होटल की जांच की गयी. होटल में ठहरे हुए यात्रियों का आधार कार्ड वेरिफिकेशन किया गया. उसके बाद पटेल चौक स्थित निप्र रेस्ट हाउस की जांच की गयी. जहां रुके हुए सभी यात्रियों का आधार कार्ड की जांच की. थानेदार ने कहा कि गणतंत्र दिवस नजदीक है. इस बीच किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अभियान चलाया गया है. पुलिस हर बिंदु और हर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

प्रतिरोध दिवस को लेकर अलर्ट

भाकपा माओवादी प्रतिरोध दिवस मना रही है. इसलिए गुमला पुलिस प्रतिरोध दिवस को भी लेकर अलर्ट है. हर हर बिंदु व गतिविधि पर पुलिस नजर रखे हुए हैं. चूंकि, गुमला घोर नक्सल प्रभावित जिला है. हाल में दो घटना घट चुकी है. इसलिए पुलिस पहले से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें