गुमला: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गुमला पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गुमला पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. गुमला जिले के किन-किन थानों में दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और किन कांडों को दिनेश गोप ने अंजाम दिया है. उसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है, ताकि रिमांड पर लेकर दिनेश गोप से सभी मामलों में पूछताछ की जा सके. गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना में 13, बसिया में दो व गुमला थाना में भी दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. इन मामलों में पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि अदालत ने दिनेश गोप को एनआईए की 8 दिनों की रिमांड पर दी है.
एनआईए ने झारखंड के कुख्यात नक्सली दिनेश गोप को 21 मई को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे रांची लाया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. दिनेश गोप की गिरफ्तारी से गुमला पुलिस ने राहत की सांस ली है. पीएलएफआई सुप्रीमो ने इस जिले में कई वारदात को अंजाम दिया है. इन मामलों में पुलिस उससे पूछताछ करेगी.
Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में
आपको बताते चलें कि दिनेश गोप का मुख्य इलाका गुमला जिला हुआ करता था. यहां से उसने जेएलटी के बाद पीएलएफआई संगठन बनाया और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना में 13, बसिया में दो व गुमला थाना में भी दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. उन सभी कांडों में दिनेश गोप को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी.
Also Read: गिरफ्त में आया झारखंड का आतंक दिनेश गोप, हजारीबाग में PLFI सुप्रीमो के खिलाफ दर्ज हैं 6 मामले