डुमरी प्रखंड के नवाडीह चौक से कुरुंद मोड़ तक 72.46 करोड़ रुपये से 24 किमी नेशनल हाइवे सड़क बन रही है. सड़क बनने के साथ जगह-जगह टूट रही है. यह सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पा रही है. ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. सड़क का निर्माण वीकेएस इन्फ्रा कंपनी खूंटी द्वारा कराया जा रहा है. जहां सड़क बनी है, वहां कालीकरण सड़क पपड़ी की तरह उखड़ने लगी है.
इस सड़क को कुरुंद मोड़ से नटावल तक बीच-बीच में कालीकरण किया गया है. जो सड़क कुरूंद मोड़ से सेन नदी बीच व रजावल, शांतिनगर गांव के आसपास सड़क उखड़ने लगी है. इस सड़क का दो माह पूर्व में कालीकरण किया गया था. इस संबंध में विश्वनाथ सिंह, भोला राम, बंधु सिंह, रामबली प्रसाद, सेबेस्टिन तिग्गा ने कहा कि कुरुंद मोड़ से रजावल तक की कालीकरण सड़क की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सड़क निर्माण का कार्य स्टीमिट के अनुसार नहीं किया जा रहा है.
इसका ताजा उदाहरण है कि दो माह पूर्व बनी कुरुंद मोड़ से सेन नदी के बीच कालीकरण सड़क उखड़ने लगी है. यह सड़क महुआडाड़, नेतरहाट व कुसमी को जोड़ने वाली हाइवे सड़क है. इधर, कुटलू ग्राम निवासी इंद्रमणि मुंडाइन ने बताया कि सड़क के साथ पुल बन रहा है. इसमें भंडार कुटलू गांव के समीप पुल निर्माण किया जा रहा है. सड़क मेरा खेत है, जिसमें बिना पूछे मेरे खेत में डायवर्सन बना गया है. इस कारण से इस बार एक एकड़ जमीन में खेती नहीं कर सकी. लाखों रुपये की क्षति हुई है. सड़क ठेकेदार हमारे नुकसान की भरपाई करें.