16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बिसाही के आरोप में प्रताड़ित महिला ने परिवार संग छोड़ा गांव, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डायन बिसाही का आरोप लगाकर गुमला की केसीपारा निवासी एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़िता परेशान होकर परिवार संग गांव छोड़ने को मजबूर हुई है. वहीं, पीड़िता ने कोर्ट में छह आरोपियों के खिलाफ परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.

Jharkhand News: गुमला में एक परिवार कुछ लोगों के डर से गांव छोड़कर कामडारा में छिपकर रह रहे हैं. गांव के कुछ लोगों ने केसीपारा निवासी एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट किया. परिवार के लोगों को भी मारने की धमकी दिया गया. इसलिए पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ भागकर कामडारा चली गयी और किराये के मकान में रह रही है.

पीड़िता ने छह लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

इस संबंध में पीड़िता ने गुमला कोर्ट में छह लोगों के खिलाफ डायन बिसाही का आरोप लगा कर प्रताड़ित किये जाने का परिवाद दायर किया है. जिसमें केसीपारा निवासी अकलु लोहरा, गौवा लोहरा, बाबूलाल लोहरा, लहर लोहरा, चट्टी लोहरा और सुरसुरिया निवासी विजय लोहरा को आरोपी बनायी है. पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज केस में कहा है कि उन्होंने पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी. केस करने के लिए आवेदन भी दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वह गांव छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गयी. इसके बाद कोर्ट में केस कर न्याय की गुहार लगायी है.

डर से गांव छोड़ दिया

डर से पीड़िता अपने परिवार के साथ कामडारा में एक किराये के मकान में रह कर मजदूरी कर रही है. दर्ज परिवाद में कहा है कि जून 2017 से ही पीड़िता एवं उसके पूरे परिवार को डायन बिसाही के आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़िता एवं उसके पति को जान से मारने का प्रयास भी किया जा चुका है. वर्ष 2018 में आरोपियों ने पीड़ित महिला के घर में घुसकर घर का सामान एवं जमीन का कागजात छिन लिये. गांव में कुआं से पानी भरने से मना कर दिया. जिस कारण पीड़िता एवं उसके परिवार को गांव तथा संपत्ति को छोड़कर जाना पड़ा. महिला जब भी गुमला अंचल अपने पति के साथ जमीन से संबंधित कागजात निकालने जाती है तो उन्हें जान का डर बना रहता है.

Also Read: खूंटी के गनालोया से नाबालिग अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, रुपये के लेनदेन को लेकर हुई थी वारदात

आरोपियों ने जान से मारने की दी थी धमकी

नवंबर 2021 में गुमला अंचल में अपने पति के साथ आयी थी, तो आरोपी अकलु लोहरा, बाबूलाल लोहरा व चट्टी लोहरा सामने आ गये. गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया था. इस संबंध में पूर्व में भी गुमला थाना और एसपी ऑफिस में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने कोर्ट के माध्यम से न्याय करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें