19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: होली को लेकर अवैध शराब के खिलाफ छापामारी, होटलों से लाखों रुपये की शराब जब्त, एक आरोपी अरेस्ट

Holi 2022: होटल भद्रकाली के मालिक एसपी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चाहत होटल का मालिक भागने में सफल रहा. आपको बता दें कि होली को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Holi 2022: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के दो बड़े होटलों में आबकारी विभाग ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही व्हिस्की व बीयर बरामद की है. होटल भद्रकाली के मालिक एसपी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चाहत होटल का मालिक भागने में सफल रहा. आपको बता दें कि होली को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभाग को सफलता भी मिल रही है. बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गयी है.

होटलों में अवैध शराब की बिक्री

बताया जा रहा है कि गुमला जिले में इन दोनों होटलों से लाखों रुपये की व्हिस्की व बीयर बरामद हुई है. इन दोनों होटलों में अवैध शराब बेची जा रही थी. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सोनू कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला जिले के घाघरा के होटलों में अवैध शराब बेची जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने टीम गठित कर होटल में छापामारी की. अचानक आबकारी विभाग के पदाधिकारी को देखकर दुकानदार सकते में आ गये.

Also Read: Holi 2022: होली में दो समुदायों में तनातनी, पुलिस ने मोर्चा संभाला, तो कर दी पत्थरबाजी, एसडीपीओ चोटिल

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

आबकारी विभाग की टीम ने होटल में छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. इंस्पेक्टर सोनी कुमार ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. लगातार अभियान चलाये जाने से काफी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही विदेशी शराब बरामद की गयी है. महुआ व हड़िया भी बरामद कर नष्ट की गयी है. दो दिन पहले ही करीब 500 लीटर महुआ शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया गया है.

Also Read: Holi 2022: होली में अपराधियों का दुस्साहस, बूगी वूगी डांस देख रहे सुबोध सिंह सरदार की गोली मारकर हत्या

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें