13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में ऑनर किलिंग मामला : पिता और नाबालिग बेटे सहित परिवार के 4 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गुमला के अरको गांव में ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने पिता समेत नाबालिग पुत्र, मां और बेटी को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग से नाराज आरोपी पिता ने बेटी की हत्या कर शव को अरको पहाड़ के नीचे नकटी नाला के किनारे मिट्टी में दफना दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया.

Jharkhand Crime News: गुमला जिला के सिसई‌ प्रखंड स्थित अरको गांव में ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पिता सहित परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पिता मंगरा उरांव (40 वर्ष), मां तरिया उरांइन (48 वर्ष), बहन रीता कुमारी (22 वर्ष) और 13 वर्षीय नाबालिग भाई शामिल है. पुसो थाना की पुलिस ने गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया.

पिता ने हत्या की बात स्वीकारी

इस संबंध में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने कहा कि सरिता के शव बरामदगी के बाद चौकीदार शैलबहान महली के आवेदन पर सरिता की हत्या कर शव छिपाने की प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के पिता मंगरा उरांव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपनी पत्नी, बेटी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर गत चार अगस्त की शाम को अपने घर में हत्या कर सरिता के शव को नकटी धोड़हा में दफनाने की बात स्वीकार किया. मौके पर एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर एसएन मंडल, पुसो थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता, एसआई टेकलाल महतो, मो कफिल अहमद, एएसआई कुमार संजय और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

क्या है कारण

हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए आरोपी पिता मंगरा उरांव ने बताया कि मृतक लाल बहादुर प्लस टू स्कूल, भंडरा में साइंस में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. भंडरा के एक लड़के से वह पिछले दो वर्षों से प्रेम करते आ रही थी. परिवार के मना करने के बावजूद वह अपने प्रेमी से दो बार घर से भाग भी गयी थी. जिसे खोजकर घर लाया गया था. मृतक का प्रेमी अनपढ़ और शराबी था. परिवार के लोगों द्वारा समझाने के बाद भी वह अपने प्रेमी से मिलते जुलते रहती थी जो मंगरा उरांव सहित पूरे परिवार को नागवार महसूस होता था.

Also Read: गुमला में ऑनर किलिंग का मामला, पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पिता गिफ्तार

अरको पहाड़ के नकटी नाला के किनारे मिट्टी में दफनाया

गत चार अगस्त को मंगरा उरांव, मां तरिया उरांइन, बहन रीता कुमारी और नाबालिग भाई द्वारा समझाने के बाद भी उसी से शादी करने की जिद पर सभी ने मिलकर सरिता की गला दबाकर हत्या कर रात में शव को छिपाने के मकसद से घर से करीब दो-ढ़ाई किमी दूर अरको पहाड़ के नीचे नकटी नाला के किनारे मिट्टी में दफना दिया था.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें