23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के साप्ताहिक बाजार में बन रहे मजदूर भवन का विरोध, सैकड़ों दुकानदार को जीविका छिन जाने का डर

गुमला के साप्ताहिक बाजार टांड़ में बन रहे मजदूर भवन का दुकानदार और किसानों का विरोध तेज है. दुकानदार और किसानों को जीविका छिन जाने का डर सताने लगा है. अब विधायक भूषण तिर्की का भी समर्थन मिल गया है.

Jharkhand news: गुमला शहर के साप्ताहिक बाजार टांड़ में बन रहे मजदूर भवन का विरोध तेज हो गया है. वहीं, सैकड़ों दुकानदारों के समक्ष जीविका छिन जाने का डर सताने लगा है. दुकानदार और किसानों के समर्थन में विधायक भूषण तिर्की भी उतर आये हैं. शनिवार को विधायक श्री तिर्की बाजार टांड़ पहुंचे. भवन निर्माण के लिए खोदे जा रहे नींव का अवलोकन किया. साथ ही सब्जी बेचने एवं अन्य दुकान लगाने वाले किसानों से विधायक ने बात की.

जीविका चलाने वाले सैकड़ों दुकानदारों को भूखे नहीं मरने देंगे

इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन हम गरीब किसानों को भूखे मारना चाहता है. इसलिए बीच बाजार में बेवजह भवन का निर्माण हो रहा है. गुमला में कई जगह सरकारी जमीन है या सरकारी भवन बेकार है. प्रशासन उसका उपयोग न कर बाजार टांड़ में भवन बनाकर किसानों की रोजी-रोटी छिनने का काम कर रहा है. किसानों की बात सुनने के बाद विधायक ने कहा कि बाजार टांड़ में वर्षो से दुकान लगाकर परिवार का जीविका चलाने वाले लोगों को भूखे मरने नहीं देंगे. सरकार कभी नहीं चाहती कि किसी का जीविका छिनी जाए. अगर बाजार टांड़ में भवन बनने से सैंकड़ों लोगों की जीविका छिन सकती है, तो यहां भवन बनाने का विरोध होगा.

दुकानदार और किसानों के साथ हूं : विधायक

उन्होंने लोगों से कहा कि इस बाजार से हजारों लोग जी रहे हैं. बाजार टांड़ में किसानों को दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. ना कि भवन बनाकर उनकी दुकानें छिन ली जाए और वे लोग सड़क पर आ जाए. मैं कभी ऐसा होने नहीं दूंगा. मैं दुकानदार और किसानों के साथ हूं. मौके पर नगर परिषद गुमला के उपाध्यक्ष मो कलीम अख्तर, रंजीत सिंह सरदार, सुधीर खलखो, मो लड्डन, मो साजिद, मो आरिफ, मो ग्यास, जगदीश साहू सहित कई लोग थे.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर से कोलकाता की फ्लाइट के पहले यात्री होंगे गोड्डा के देवव्रत झा, बुकिंग शुरू

शनिवार को भी नहीं लगी दुकानें

बाजार टांड़ में शनिवार को भी दुकानें नहीं लगी. सिर्फ सब्जी की दुकानें लगी. बाकी दुकानें बंद रही. कपड़ा, मसाला, बर्तन, जूता, चप्पल की दुकानें नहीं लगी. विधायक जब बाजार टांड़ पहुंचे, तो सैंकड़ों दुकानदार और किसानों ने उन्हें घेर लिया और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. महिला किसानों ने अपनी बातों को मजबूती के साथ रखी और बाजार को बचाने की मांग किया.

भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग

किसानों व दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन अविलंब बाजार में बन रहे भवन निर्माण पर रोक लगाये. भवन को किसी दूसरे स्थान पर बनाए. अगर प्रशासन जबरन करता है, तो मजबूरन दुकानदारों को भी उग्र रूप अपनाना होगा. दुकानदारों ने कहा कि उग्र आंदोलन में पहले भवन बनाने के लिए खोदे गये नींव को बंद कर देंगे. इसके बाद सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. डीसी से लेकर विधायक और सीएम तक का घेराव करेंगे, लेकिन बाजार की जमीन को बर्बाद होने नहीं देंगे.

सर, हमारी दुकानें बचा लीजिए, नहीं तो हम भूखे मर जाएंगे

सर, हमारी दुकानों को बचा लीजिए. नहीं तो हम भूखे मर जायेंगे. दादा-परदादा के जमाने से हम बाजार टाड़ में दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाते आ रहे हैं. लेकिन, गुमला प्रशासन उन दुकानों को हटाकर बाजार टाड़ में मजदूरों के बैठने के लिए श्रम सम्मान केंद्र बनवा रही है. हमारे पेट पर प्रशासन लात मारने का काम कर रहा है. यह बातें बाजार टाड़ गुमला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने विधायक भूषण तिर्की से कही. दुकानदारों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बाजार टाड़ में बन रहे श्रम सम्मान केंद्र भवन का विरोध किया है. बाजार टांड़ में किसी भी प्रकार का भवन निर्माण नहीं करने की मांग किया है.

Also Read: Jharkhand: छह साल के विवान ने बनायी 129 पेंटिंग्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज

साप्ताहिक बाजार में लगती है कई दुकानें

ज्ञापन में कहा गया है कि गुमला साप्ताहिक बाजार में कई दुकानें लगती है. जिसमें सब्जी, कपड़ा, बर्तन, जूता, चप्पल, किराना आदि दुकानें हैं. जिससे हम सभी के परिवारों का गुजारा होता है. लेकिन, बाजार टांड़ के बीचों-बीच भवन निर्माण होने से कई दुकानदारों की पूरी तरह से रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी. बीज बाजार में बन रहे भवन को बाजार के दूसरे स्थान पर निर्माण किया जाए. ऐसा होने से सभी गरीबों की जीविका अच्छी से चल पाएगी. वर्षों से बाजार लगाते आ रहे हैं. वर्षों पहले टैक्स पांच से 10 रुपये था, लेकिन वर्तमान में टेंडर होने के बाद इसे 50 रुपये से बढ़ाकर दुकानदारों से 100 रुपये टैक्स वसूला जा रहा है. दुकानदारों ने विधायक से समस्या दूर करने की मांग की है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें