गुमला, अंकित चौरसिया : 27 फरवरी, 2023 से झारखंड विधानसभा सत्र शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सत्र से लोगों को काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है. मार्च माह में बजट सत्र है. जिसपर सभी की नजर है. खासकर किसान वर्ग के लोग बजट सत्र से किसानों के हित में बजट पेश होने की उम्मीद जताए हैं. गुमला के कुछ किसानों से होने वाले झारखंड विधानसभा बजट सत्र पर अपनी राय दी है. जिला के किसान खाद, बीज व कृषि ऋण के पैकेज के आस में हैं.
किसान वर्ग को विशेष ध्यान देने की जरूरत
गुमला के किसानों की प्रतिक्रिया बताते हुए किसान बच्चन साहू ने कहा कि इस बजट में किसान वर्ग में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कृषि उपकरण के सामग्री में छूट दिया जाना चाहिए. किसान अघनू साहू ने कहा कि इस साल भी कृषि ऋण माफी किया जाना चाहिए. साथ किसानों को मिलने वाली सभी सुविधा को धरातल में उतारने वाला बजट होना चाहिए.
कृषि यंत्रों में मिले छूट
वहीं, किसान मोहम्मद सेराज ने कहा कि खाद, बीज और खेती में छिड़काव के लिए जरूरत की सामग्री में छूट मिले. किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने वाला बजट होना चाहिए. किसान बिरस साहू ने कहा कि किसानों के बीज वितरण प्रणाली व धान खरीद बिक्री के मामले में पारदर्शिता हो. किसान को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने वाला बजट हो.