17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में फिर कोरोना ने दी दस्तक, एक साथ मिले 10 पॉजिटिव मरीज

गुमला जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले में वर्तमान में कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें सात महिला व तीन पुरुष है.

Jharkhand Corona Update: गुमला जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले में वर्तमान में कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें नौ बिशुनपुर प्रखंड व एक चैनपुर प्रखंड से है. इसमें सात महिला व तीन पुरुष है. चैनपुर प्रखंड की कोरोना पॉजिटिव मरीज गर्भवती महिला थी. जिसका प्रसव 16 अप्रैल को सीएचसी चैनपुर में हुआ. उसे नवजात के रूप में लड़का हुआ है. जानकारी देते हुए कोरोना इंचार्ज डॉक्टर नाग भूषण ने बताया कि गुमला जिले के दो ही प्रखंड अभी वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव है. सभी कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर होम कोरेंटिन किया गया है. जिसकी निगरानी संबंधित प्रखंड के सीएचसी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.

तीन तरह की कोरोना के लक्षण है : डॉ नाग भूषण

कोरोना इंचार्ज डॉक्टर नाग भूषण ने बताया कि वर्तमान में जो कोरोना वायरस है. उसका नाम B.1.16 है. इसमें तीन तरह की शिकायत आती है. पहले वाले में कोई सिमटम नहीं होता है. वहीं दूसरे में सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, अच्छा नहीं लगना, खाने का मन नहीं करना आदि है. वहीं तीसरे मामले में सिवियर कहलाता है. जिसमें जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. अचानक ही उसके शरीर का ऑक्सीजन लेबल 90 प्रतिशत से घटना शुरू होती है. अगर ऐसी शिकायत जिन्हे है. वे अविलंब आकर अपनी जांच करायें.

दो तरह से की जा रही कोरोना की जांच

कोरोना इंचार्ज डॉक्टर नाग भूषण ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दो तरह की जांच की जा रही है. जिसमें रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट है. वहीं ट्रू-नेट के संबंध में कहा कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद ट्रू-नेट जांच बंद है. पूर्व में सिर्फ रैपिड टेस्ट से जांच की जा रही थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 अप्रैल से आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनका जिनम सिक्वेशिंग टेस्ट के लिए सीधा भुवनेश्वर भेजा जाता है. जिसकी रिपोर्ट जिला को नहीं सीधा केंद्र सरकार को जाती है.

होम आइसोलेशन में हैं सभी मरीज

डॉक्टर ने कहा कि वर्तमान में जो भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. अगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी, तो डीसी को रिपोर्ट कर आइसोलेशन वार्ड तैयार कर उसकी व्यवस्था कर रखा जायेगा.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें : सीएस

सीएस डॉक्टर राजू कच्छप ने कहा कि कोरोना के पुराने गाइडलाइन का पालन गुमलावासी शुरू करें. मास्क, भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचे. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले. बासी खाना नहीं खाने की अपील की है.

Also Read: Jharkhand Bandh: रांची समेत कई जिलों में सड़क पर उतरे छात्र, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें