Jharkhand Crime News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला में अफीम व डोडा के गिरफ्त में युवक आ रहे हैं. इसका इस्तेमाल करने के अलावा अफीम का कारोबार खूंटी से लेकर ओड़िशा राज्य तक फैला हुआ है. इसका खुलासा अफीम के साथ पकड़े गये दो युवकों ने किया है.
सिसई थाना की पुलिस ने अवैध अफीम व डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लांजी गांव निवासी मदन साहू का पुत्र संजय साहू (20 वर्ष) व मुरगू गांव निवासी भंजन ठाकुर का बेटा रवि ठाकुर (37 वर्ष) है. जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपाली मोड़ नागफेनी के पास एक ऑल्टो कार (OD 14 X 2520) व एक काला रंग का स्कूटी (JH 07J 0309) खड़ी है. जिसमें अवैध अफीम, डोडा एवं डोडा का पाउडर है.
गाड़ी में सवार लोगों द्वारा क्षेत्र में नशीली पदार्थों का कारोबार किया जाता है. सूचना पर टीम गठित कर छापामारी की गयी. छापामारी में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. वाहन की तलाशी लेने पर स्कूटी के डिक्की से एक किलो अफीम एवं कार से एक किलो डोडा पाउडर व आधा किलो साबूत डोडा बरामद हुआ.
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए खूंटी से नशीली पदार्थ लाने व सिसई, गुमला सहित ओड़िशा तक नशीली पदार्थों का व्यापार करने की बात स्वीकार किया. जिसके बाद शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, थानेदार अभिनव कुमार, एसआइ जवाहर लाल सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.