19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: गुमला शहर में घर में घुसकर महिला को मारी गोली, रिम्स रेफर

गुमला के डीएसपी रोड के एक घर में घुसकर एक युवक ने महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली महिला के छाती में फंसी है. तत्काल बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Jharkhand Crime News: गुमला शहर के डीएसपी रोड स्थित बड़ाइक मुहल्ला निवासी एक महिला के घर में घुसकर एक युवक ने गोली मार दी. गोली महिला के छाती में मारी है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. गोली छाती में फंसी हुई है. उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध को लेकर महिला को गोली मारी गयी है.

अवैध संबंध का आरोप लगाकर मारी गोली

गोली लगने के बाद घायल महिला बेहोश होने से पहले बताया कि उसे सीटू सिंह के बेटे ने गोली मारी है. गोली मारने से पहले हमलावर ने कहा कि मेरे पिता से संबंध रखना नहीं छोड़ रही हो. इसलिए तुम्हें अब जिंदा नहीं रहने देंगे. यह कहते हुए गोली मारकर हमलावर भाग गया. भागने के क्रम में हमलावर का चप्पल वहीं पास छूट गया. बताया जा रहा है कि महिला किराये के घर में रहती है. उसके पति का निधन वर्षों पहले हो गया है. इसके बाद सीटू सिंह नामक व्यक्ति से उसका संबंध है. महिला हड़िया-दारू बेचती है. दाई का भी काम करती है. वहीं, पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां की तुकई गांव निवासी सीटू सिंह से अवैध संबंध था. सीटू सिंह का बेटा मेरी मां को गोली मारा है. वह मेरी मां को अपने पिता से अवैध संबंध खत्म करने की बात कहकर गोली मारकर भाग गया. जिससे वह घायल हो गयी.

थानेदार ने दिखायी तत्परता

घटना की सूचना पर एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और थानेदार विनोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. घायल महिला का घर सड़क से करीब 100 फीट अंदर है. इस कारण वहां तक गाड़ी नहीं घुसी. अंत में थानेदार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को रिक्शा में बैठाकर सड़क तक लाये. इसके बाद तुरंत पुलिस गाड़ी से महिला को गुमला अस्पताल ले जाया गया. जहां गोली निकालने वाले डॉक्टर नहीं था. इस कारण महिला को रांची रिम्स भेज दिया गया.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, परिवार वालों ने शव लाने की सरकार से लगायी गुहार

आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी तेज : एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने कहा कि विधवा महिला को गोली मारी गयी है. गोली महिला के बाएं छाती के नीचे लगी है. हमलावर का पता चल गया है. पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें