9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : गुमला में साइबर क्रिमिनल का ठगी करने का नया तरीका, ATM रूम में मदद करने के बहाने लोगों के अकाउंट कर रहे खाली

Jharkhand Cyber Crime News (गुमला) : झारखंड के गुमला में भी इनदिनों साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं. मास्क पहनकर घूम रहे हैं. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो थोड़ी से गलती आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर सकता है. ऐसा ही एक मामला गुमला में देखने को मिला है.

Jharkhand Cyber Crime News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला में भी इनदिनों साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं. मास्क पहनकर घूम रहे हैं. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो थोड़ी से गलती आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर सकता है. ऐसा ही एक मामला गुमला में देखने को मिला है.

जानें कैसे करता है ठगी

एक साइबर क्रिमिनल घंटों एटीएम केंद्र के अंदर खड़ा रहा. हर पैसे निकासी करने वालों के पिन नंबर देखता रहा. यहां तक कि दूसरे लोगों का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी भी करता रहा. लेकिन, एटीएम केंद्र का कर्मचारी समझकर लोग अनभिज्ञ रहे और साइबर क्रिमिनल का शिकार हो गये. इस मामले में एक महिला ने शिकायत की है. गुमला शहर के मेन रोड स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से गुरूवार की दोपहर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ गांव निवासी मेघनाथ भगत की पत्नी सुखमनी देवी से 50 हजार रुपये की ठगी कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, उक्त महिला गुमला अपने निजी काम से आयी थी. जिसके बाद वह अपने बैंक के एटीएम में पैसा निकासी करने गयी थी. एटीएम के अंदर जाने के बाद ठीक उसके पीछे एक लड़का घुसा. उसने पांच बार स्वीप कर उसके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर फरार हो गया. महिला को जानकारी मिलने पर महिला ने बैंक में शिकायत की.

Also Read: चैनपुर बाजार में कपड़ा, सब्जी व खाद खरीदने पहुंचे दो लोग पॉकेटमार के शिकार

बैंक में शिकायत के बाद बैंक कर्मियों के कहने पर महिला ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं साइबर अपराधी किस प्रकार पैसा निकासी किया और कितने लोगों से किया. पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें