19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Jobs News: जवानों की बहाली के लिए गुमला के सभी प्रखंडों में लग रहा चयन शिविर, करें आवेदन

सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस में भर्ती करने के लिए गुमला के विभिन्न प्रखंडों में चयन शिविर का आयोजन हो रहा है. इस शिविर के तहत 500 सिक्योरिटी जवान और 150 सिक्योरिटी सुपरवाइजर की बहाली होनी है. चयनित उम्मीदवारों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Jharkhand Jobs News: सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (Security Skill Council of India) तथा इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (Intelligence Service India Limited) की ओर से गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों में 11 अगस्त तक तिथिवार चयन शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की बहाली की जा रही है.

प्रखंडवार लग रहा चयन शिविर

भर्ती अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि शिविर के माध्यम से 500 सिक्योरिटी जवान एवं 150 सिक्योरिटी सुपरवाइजर की बहाली की जानी है. जिसके तहत अब तक गत छह अगस्त को पालकोट, सात को कामडारा एवं आठ अगस्त को बसिया प्रखंड में शिविर लग चुका है. अब नौ अगस्त को जारी, 10 अगस्त को डुमरी एवं 11 अगस्त को चैनपुर प्रखंड में शिविर लगाया जायेगा.

Also Read: कोल्हान के चुम्बुरु का देखिए जुनून, पड़ोसी ने पानी लेने के लिए किया मना, तो अकेले ही खोद डाला तालाब

SIS में मिलेगी नौकरी

उन्होंने बताया कि शिविर में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर एकेडमिक, गुमला में एक माह तक पीटी, ड्रिल और औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायरिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिट, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (SIS) इंडिया लिमिटेड में नौकरी दिया जायेगा. साथ ही राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, ग्रेच्युटी, ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, आवास, मेस की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही है.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें