24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु गये झारखंड के मजदूर कृष्णा की मौत, खबर मिलते ही बेहोश हुई पत्नी, शव वापस लाने की लगा रही गुहार

Jharkhand News: मजदूर कृष्णा की मौत की सूचना घरवालों को बजरंग महली ने फोन पर दी. कृष्णा की मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गयी. पत्नी गर्भवती है, जबकि पहले से दो बच्चे हैं. परिजनों ने सरकार से शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. साथ ही मौत की जांच कराने की भी मांग की.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के चरकाटांगर जामटोली निवासी 30 वर्षीय मजदूर कृष्णा महली की तमिलनाडु में मौत हो गयी. गुरुवार की शाम को बाथरूम से उसका शव मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने व गरीबी के कारण कृष्णा अपने कुछ साथियों के साथ पांच माह पहले मजदूरी करने तमिलनाडु गया था. कृष्णा की मौत की सूचना घरवालों को उसके दोस्त बजरंग महली ने फोन पर दी. कृष्णा की मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गयी. पत्नी गर्भवती है, जबकि पहले से दो बच्चे हैं. परिजनों ने सरकार से शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. साथ ही मौत की जांच कराने की भी मांग की.

बच्चों की परवरिश के लिए गया था तमिलनाडु

आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू ने बताया कि चरकाटांगर जामटोली इलाके में रोजगार का कोई साधन नहीं है. गुमला में कोई उद्योग धंधा भी नहीं है. इस कारण कृष्णा महली के अलावा दर्जनों युवक-युवती मजदूरी करने तमिलनाडु जाते हैं. कृष्णा महली की पत्नी गर्भवती है. पहले से दो बच्चे हैं. बच्चों को अच्छी परवरिश व शिक्षा देने के लिए कृष्णा मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु पांच माह पहले गया था. गुरुवार की शाम को अचानक तमिलनाडु से फोन आया कि बाथरूम में कृष्णा का शव पड़ा है. कृष्णा की मौत कैसे हुई. इसकी सही जानकारी नहीं मिली है. उसके दोस्त ने इतना बताया कि बाथरूम में गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गयी. कृष्णा तमिलनाडु में बिल्डिंग बनाने में मजदूरी करता था और ठेकेदार के यहां रहता था.

Also Read: अफ्रीकी देश माली में फंसे झारखंड के मजदूरों की हो रही वतन वापसी, फ्लाइट से कब पहुंच रहे हैं रांची
पति का शव ला दीजिए

मृतक की पत्नी झालो देवी ने बताया कि उसके पति तमिलनाडु के सुलोचना तागा कारखाना में काम करते थे. शाम को पति की मौत की सूचना मिली. घर में वह इकलौता कमाने वाला था. अब कृष्णा की मौत से घर परिवार की जीविका कैसे चलेगी. मृतक की बेटी सीमा कुमारी व बेटर सुजीत महली है, जबकि झालो अभी गर्भवती है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से कृष्णा के शव को गांव लाने व सरकारी मदद और मुआवजा की मांग की.

Also Read: School Reopen: झारखंड के स्कूलों में लौटी रौनक, ऑफलाइन क्लास में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर दिखी लापरवाही

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें