Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला न्यूज : भाकपा माओवादियों द्वारा झारखंड के गुमला जिले के जंगलों में बिछाये गये आईईडी बम की वजह से पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों की भी जान भी सांसत में है क्योंकि जंगलों में कहां बम बिछा है, किसी को पता नहीं है. गुमला के जंगल में पिछले तीन दिन में दो आईईडी बम ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान के साथ एक चरवाहा घायल हुआ है. दोनों आईईडी बम ब्लास्ट में एक-एक घायल हुए हैं. आपको बता दें कि गुमला थानेदार को बम ब्लास्ट की खबर भी नहीं थी. प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा जानकारी देने के बाद वरीय अधिकारियों की थानेदार ने सूचना दी.
इससे पहले मड़वा गांव से सटे रोरेद जंगल में 25 फरवरी को नक्सलियों ने आईईडी बम ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएफ-218 बटालियन के जवान रॉबिन्स कुमार के दोनों पैर उड़ गये थे. गुमला जिला की पुलिस ने गुमला व चैनपुर प्रखंड के जंगल से सटे गांव के लोगों से अपील है कि जिन इलाकों में आईईडी बम ब्लास्ट हुआ है, ग्रामीण उन जंगलों में संभल कर जायें.
मड़वा गांव का महेंद्र महतो किसान है. वह खेतीबारी कर परिवार की जीविका चलाता है, परंतु अब वह एक पैर से अपाहिज हो गया है. उसके परिवार ने सरकार व प्रशासन उसकी मदद की गुहार लगायी है.
शनिवार को 3:45 बजे जब प्रभात खबर प्रतिनिधि ने गुमला थाने से बम ब्लास्ट की जानकारी लेनी चाही, तो थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें बम ब्लास्ट की कोई सूचना नहीं है. गुमला थानेदार को यह भी पता नहीं है कि मड़वा गांव कहां है. थानेदार ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से पूरी जानकारी लेने के बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
Posted By : Guru Swarup Mishra