15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: गुमला में नक्सली संगठन PLFI ने डॉक्टर से मांगी 50 लाख की लेवी, दो नक्सली गिरफ्तार

नक्सली संगठन PLFI के नक्सलियों ने गुमला के सर्जन डॉ सौरभ प्रसाद से 50 लाख रुपये लेवी की मांग की. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि डॉ प्रसाद केयर एडवांस हॉस्पिटल, गुमला के संचालक हैं और जाने-माने सर्जन हैं.

Jharkhand Naxalites News: गुमला शहर के जाने माने सर्जन डॉ सौरभ प्रसाद से नक्सली संगठन PLFI के नक्सलियों ने 50 लाख रुपये की लेवी की मांग की है. डॉ सौरभ की सूचना के बाद गुमला थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नक्सली तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप और फसिया निवासी शिवा चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन दोनों के पास से PLFI का लेटर पैड और प्रिंटर मशीन भी जब्त किया गया है.

नक्सलियों ने 50 लाख की मांग थी लेवी

इस संबंध में SDPO मनीषचंद्र लाल ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2022 को नक्सलियों ने PLFI के नाम से डॉ सौरभ प्रसाद द्वारा संचालित केयर एडवांस हॉस्पिटल, गोकुल नगर, गुमला के गेट में पोस्टर चिपकाया था. इसमें तत्काल 50 लाख रुपये लेवी की मांग किया गया. इसकी सूचना पुलिस को हुई. पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू की. कुछ दिन पहले श्रवण गोप जेल से जमानत पर बाहर निकला है. उसपर पहले से एक दर्जन केस दर्ज है. पुलिस ने श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उन्होंने शिवा से मिलकर पोस्टर चिपकान और 50 लाख रुपये की लेवी मांगने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने श्रवण के साथ शिवा को पकड़कर जेल भेज दिया. ये दोनों नक्सली अन्य लोगों से भी लेवी मांगने की योजना बनाये थे. लेकिन, उससे पहले पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

पुलिस की सक्रियता से नक्सलियों के मंसूबे फेल

गुमला थाना की पुलिस की सक्रियता से PLFI नक्सलियों के मंसूबे फेल हो गये. अगर नक्सली गुमला के डॉ सौरभ प्रसाद से लेवी वसूलने में सफल हो जाते, तो उग्रवादियों का मनोबल बढ़ता और वे गुमला के दूसरे लोगों को भी निशाना बनाने वाले थे. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुमला शहर के गोकुल नगर स्थित केयर एडवांस हॉस्पिटल के संचालक सह सर्जन डॉ सौरभ प्रसाद से PlFI का पोस्टर चिपका कर 50 लाख रुपये लेवी मांगने का गुमला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लेवी मांगने के आरोपी तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर PLFI का पांच पर्चा बरामद किया है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने रांची के काटांटाेली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, बोले- लोगों को जल्द मिलेगी जाम से निजात

गिरफ्तार श्रवण गोप के खिलाफ गुमला के विभिन्न थाना में दर्जनों केस दर्ज

उन्होंने बताया कि श्रवण गोप कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा है. गुमला थाना सहित अन्य थाना में इसके खिलाफ 10 से 12 केस दर्ज है. सभी में इसने जमानत ले लिया है. उन्होंने बताया कि श्रवण गोप पूर्व में सक्रिय PLFI था. इसने 50 हजार रुपये का लोन लिया है. जिसकी भरपाई करने के लिए इसके पास पुराना एक लेटर पैड था. जिसकी फोटो कॉपी करवा कर इसने केयर एडवांस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ सौरभ प्रसाद से 50 लाख की लेवी मांगी थी. उग्रवादी पर्चा का फोटो कॉपी श्रवण गोप ने फसिया निवासी शिवा चीक बड़ाइक के यहां कराया था. जिसे हिरासत में लेकर भी जेल भेजा गया. पुलिस ने शिवा चीक बड़ाइक के घर से एक प्रिंटर मशीन भी जब्त किया है.

अन्य जगहों पर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे

एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने कहा कि ये लोग अन्य जगहों पर भी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. छापामारी में थानेदार विनोद कुमार, एसआई सुदामा राम, एसआई प्रेम सागर सिंह, एसआई अजय महतो, एसआई मोहम्मद मोज्जमिल, एसआई विवेक चौधरी सहित गुमला पुलिस के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें