Jharkhand News, गुमला न्यूज : झारखंड के गुमला में पालकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 20 लाख का गांजा जब्त किया है. इस दौरान गांजा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली है. इसी वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को 208 किलो गांजा मिला. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.
गुमला जिले के पालकोट थाना की पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 208 किलो गांजा बरामद किया, परंतु पुलिस को चकमा देकर तस्कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने तस्करों के भागने के बाद उनकी गाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस ने सुबह चार बजे वाहन जांच अभियान के क्रम में गुमला की ओर से आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो (डब्ल्यूबी 52 जे 1344) गाड़ी से 17 बैग में भरा 208 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि रविवार की सुबह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बोलेरो ड्राइवर पुलिस को देखते ही वाहन घुमाकर भागने लगा. तब एसआइ हरिशंकर राय सहित पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख वाहन चालक व एक अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गये. गाड़ी की तलाशी लेने पर 17 बैग में गांजा से भरे पैकेट बरामद किये गये.
Posted By : Guru Swarup Mishra