23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के गुमला में नयी बिल्डिंग के लिए अस्पताल परिसर से काटे गये थे 39 पेड़, तीन साल बाद भी नहीं लगा एक पौधा

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला जिले के रेफरल अस्पताल, बसिया के परिसर में नये भवन के निर्माण में निर्धारित शर्तों के खुलेआम उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है. यहां भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन जिस शर्त के तहत अस्पताल का भवन बन रहा है. उसका पालन नहीं हो रहा है. आपको बताते चलें कि नया भवन बनाने में 39 पेड़ों को काटा गया था. वन विभाग के अनुसार 39 पेड़ों को काटने के बाद उसके स्थान पर 390 पौधा लगाना था, लेकिन तीन साल बाद भी पौधरोपण नहीं किया गया है.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला जिले के रेफरल अस्पताल, बसिया के परिसर में नये भवन के निर्माण में निर्धारित शर्तों के खुलेआम उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है. यहां भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन जिस शर्त के तहत अस्पताल का भवन बन रहा है. उसका पालन नहीं हो रहा है. आपको बताते चलें कि नया भवन बनाने में 39 पेड़ों को काटा गया था. वन विभाग के अनुसार 39 पेड़ों को काटने के बाद उसके स्थान पर 390 पौधा लगाना था, लेकिन तीन साल बाद भी पौधरोपण नहीं किया गया है.

पौधरोपण करने के लिए महीनों पूर्व अस्पताल परिसर की बेकार भूमि में गड्ढा खोदा गया था. भवन निर्माण करा रहे संवेदक की संवेदनहीनता के कारण योजना क्रियान्वयन के अंतिम चरण तक एक भी पौधा नहीं लगाया जा सका है. जानकारी के अनुसार जुनैद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से अस्पताल में भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए तीन वर्ष पूर्व 39 पेड़ों की कटाई की गयी थी. निर्धारित शर्तों के अनुसार इसके बदले संवेदक को 390 पेड़ लगाते हुए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी थी. मामले की जानकारी वन विभाग को है, लेकिन वन विभाग ने खुद को अब तक पत्राचार तक ही बांधे रखा है.

Also Read: Mahashivratri 2021 Jharkhand LIVE : महाशिवरात्रि पर रांची में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

अंचल अधिकारी की मानें तो विभाग के द्वारा नये पौधे लगाने के लिए अस्पताल परिसर में जमीन भी उपलब्ध करायी गयी थी. जहां पौधे लगाने के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व सिर्फ गड्ढे खोदने का काम किया गया, लेकिन इन गड्ढों में वृक्षारोपण व सुरक्षा के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : रांची के मोरहाबादी में चल रही सेना बहाली में पकड़े गये छह फर्जी अभ्यर्थी, जाली दस्तावेज से नियुक्त होने का कर रहे थे प्रयास

गुमला के बसिया के अंचलाधिकारी रविंद्र पांडे ने बताया कि मामला वन विभाग से संबंधित है. उनका यह प्रयास होगा कि संवेदक जल्द पौधे लगवाने की पहल करे. संवेदक के स्थानीय प्रबंधक बख्तर खान ने बताया कि पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्य बाधित है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें