9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : दो सगे भाइयों को उनके घर में ही कुल्हाड़ी से मार डाला, बुजुर्ग मां को भनक तक नहीं लगी, 48 घंटे बिस्तर पर पड़ा रहा शव

गुमला (दुर्जय पासवान/खुर्शीद) : गुमला जिले के घोर नक्सल प्रभावित रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ पतराटोली स्थित ऊपर खोर गांव में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी है. मृतकों में 35 वर्षीय जोसेफ बेक व 36 वर्षीय प्रकाश बेक है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों बेटों की हत्या से बुजुर्ग मां सदमे में हैं.

गुमला (दुर्जय पासवान/खुर्शीद) : गुमला जिले के घोर नक्सल प्रभावित रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ पतराटोली स्थित ऊपर खोर गांव में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी है. मृतकों में 35 वर्षीय जोसेफ बेक व 36 वर्षीय प्रकाश बेक है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों बेटों की हत्या से बुजुर्ग मां सदमे में हैं.

जोसेफ पूर्व वार्ड पार्षद भी रह चुका है. फिलहाल में दोनों भाई खेतीबारी करते थे और अपनी वृद्ध मां कृपा बेक के साथ रहते थे. दोनों भाइयों की हत्या गुरुवार की रात को ही हो गई थी. 48 घंटे तक दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा रहा. शनिवार की अहले सुबह रायडीह पुलिस को सूचना मिली, तो दोनों शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update :
कोरोना के 1137 नये केस, 11 संक्रमितों की मौत, झारखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव 35813

बताया जा रहा है कि मृतकों का दो घर है. नये घर में गुरुवार को दिन में दोनों भाइयों ने अपने कुछ साथियों के साथ घर में भोजन का कार्यक्रम किया था. पुलिस को घर पर किसी जानवर के खून का धब्बा गिरा हुआ मिला है. शुक्रवार को उसकी मां कृपा बेक जब नये घर के कमरे में गयी, तो देखा कि दोनों भाई अलग- अलग रूम में बिस्तर में सोए हुए हैं. उसे लगा कि दोनों भाई शराब पीकर सोए हुए हैं. इसलिए वह अपने पुराने घर में चली गयी, लेकिन शुक्रवार की देर रात को जब वह अपने दोनों बेटों को देखने गयी, तो उसने देखा कि दोनों बेटे खून से लथपथ हैं और दोनों की जान चली गयी है.

Also Read: National Sports Day 2020 : झारखंड के तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य अवार्ड व तीरंदाज अतनु दास को अर्जुन अवार्ड

आज सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस गांव गयी और शव को बरामद किया. दो भाइयों की हत्या के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस गुरुवार को गांव में दोनों भाइयों ने किन-किन लोगों के साथ भोजन किया है. इसका पता करने में जुट गयी है. हत्या के पीछे जमीन विवाद की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. मां कृपा बेक का रो- रोकर बुरा हाल है. दोनों जवान बेटों की हत्या से मां सदमे में है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें