20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के स्लम बस्ती में गरीब बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन शुरू, हर महीने बच्चों के हेल्थ की भी होगी जांच

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला शहर के स्लम बस्ती अंबेडकर नगर में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क टयूशन का शुभारंभ बुधवार को किया गया. सेव योर लाइफ की पहल पर फ्री चिल्ड्रेन ट्यूशन चालू हुआ है. बच्चों को पढ़ाने के लिए गुमला के व्यवसायी श्री नारसरिया मदद कर रहे हैं. उदघाटन मुख्य अतिथि प्रेस एसोसिएशन गुमला के महामंत्री सह पत्रकार दुर्जय पासवान, विशिष्ठ अतिथि सेव योर लाइफ के डॉ सतीश पाठक, संतोष झा, श्री नारसरिया व देवेंद्रलाल उरांव ने किया.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला शहर के स्लम बस्ती अंबेडकर नगर में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क टयूशन का शुभारंभ बुधवार को किया गया. सेव योर लाइफ की पहल पर फ्री चिल्ड्रेन ट्यूशन चालू हुआ है. बच्चों को पढ़ाने के लिए गुमला के व्यवसायी श्री नारसरिया मदद कर रहे हैं. उदघाटन मुख्य अतिथि प्रेस एसोसिएशन गुमला के महामंत्री सह पत्रकार दुर्जय पासवान, विशिष्ठ अतिथि सेव योर लाइफ के डॉ सतीश पाठक, संतोष झा, श्री नारसरिया व देवेंद्रलाल उरांव ने किया.

बच्चों को पढ़ाने के लिए मुहल्ले की 2 युवती अनु कुमारी एवं श्वेता कुमारी को जिम्मेवारी दी गयी है. पहले फेज में वर्ग एक से तीन वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जायेगा. मुहल्ले के 30 बच्चों से फ्री ट्यूशन की शुरुआत हुई है. मुहल्ले के अन्य बच्चों को भी इस ट्यूशन से जोड़ने की जिम्मेवारी दोनों टीचर को दिया गया है. वहीं, टीचर को सेव योर लाइफ की ओर से रजिस्टर, पेन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पत्रकार दुर्जय पासवान ने कहा कि बिना शिक्षा के जीवन सादे कागज के सामान है. इसलिए बच्चे पढ़े ताकि अपनी अलग पहचान बना सके. स्लम बस्ती के कई ऐसे बच्चे हैं. जो पढ़े. आगे बढ़े और आज अच्छे मुकाम पर है. आप भी इतिहास बनाये. पढ़े लिखकर आगे बढ़े. मौके पर अमित कुमार रवि, महिला समाजसेवी राधा देवी, अनु कुमारी, स्वेता कुमारी सहित कई लोग थे.

Also Read: JAC Exam Schedule 2021 : झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल
प्रत्येक रविवार को ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होगा

सेव योर लाइफ के निदेशक संतोष झा ने कहा कि पढ़ाई को मनोरंजक बनाने एवं ट्यूशन से बच्चों को जोड़े रखने के लिए हर रविवार को ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. स्कूल बंद रहने की स्थिति में दिन या फिर संध्याकालीन ट्यूशन चलेगा. स्कूल खुल जाने पर हर दिन संध्याकालीन ट्यूशन चलेगा. वहीं, श्री नारसरिया ने कहा कि ट्यूशन नियमित रूप से चले. मेरी तरफ से जो भी मदद होगा. मैं करूंगा. बच्चे हर दिन ट्यूशन आकर पढ़े.

डॉ सतीश पाठक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के अलावा हर महीने इस बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी ताकि बच्चे स्वस्थ रहकर पढ़ाई कर सके. देवेंद्रलाल ने कहा कि सेव योर लाइफ की पहल पर व्यवसायी ने जो मदद की. यह सराहनीय है. बच्चों को शिक्षा देना पुण्य का काम है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें