Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना के सेहल लावादाग गांव के समीप शनिवार की देर रात को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के गुमला सुप्रीमो सुकर उरांव को उसके ही साथियों ने गोलियों से भून डाला. सुकर सोया हुआ था. तभी उसे गोली मारी गयी. बिस्तर पर ही उसकी मौत हो गयी. सुकर की हत्या कर उसके साथी हथियार व सुकर के पास जमा लेवी के पैसे ले गये.
घटना स्थल पर पुलिस को मृतक नक्सली सुकर का शव, बिस्तर व मोबाइल मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के समीप से 10 से 12 की संख्या में गोली का खोखा बरामद किया गया है. गोली इंसास व एके-47 का है. बताया जा रहा है कि लेवी के पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथियों ने सुकर की हत्या की है. सुकर आठ वर्षों से गुमला जिला में सक्रिय था. जेजेएमपी को खड़ा करने में सुकर की अहम भूमिका थी, परंतु वह लेवी का पैसा किसी को नहीं देता था.
लेवी का पैसे किसी को नहीं देने के कारण संगठन के लोग उससे नाराज चल रहे थे और आखिरकार सोते समय उसकी हत्या कर दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार बीते कई दिनों से जेजेएमपी का दस्ता लावादाग गांव के धीरूटांड़ के समीप आम के पेड़ के नीचे अस्थायी कैंप लगाकर रह रहा था. पुलिस ने शव को आम के पेड़ के नीचे से बरामद किया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra