16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : लातेहार के किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला, एक मजदूर ने कुएं में छलांग लगाकर बचायी जान

हाथी से बचने के लिए एक मजदूर ने कुएं में छलांग लगा दी और लगभग एक घंटे तक कुएं में रहा. हाथी के वहां से जाने के बाद मजदूर कुआं से बाहर आया. इसके बाद हाथी ने कृष्ण कुमार साहू को कुचल कर मार डाला. कंचन कुमार साहू एवं सकलदीप साहू ने भागकर अपनी जान बचायी.

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिला स्थित चैनपुर प्रखंड के मालम नवाटोली में सोमवार की रात 11:30 बजे जंगली हाथी ने किसान कृष्णा कुमार साहू (26 वर्ष) को कुचलकर मार डाला, जबकि एक मजदूर ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान बचायी. इस दौरान दो अन्य किसानों ने भागकर अपनी जान बचायी. हाथी के उत्पात के कई लोग बाल-बाल बचे. आपको बता दें कि मृतक बालूमाथ का रहने वाला था. वह गुमला में लीज पर जमीन पर लेकर खेती करता था.

मृतक कृष्णा कुमार साहू मालम गांव में 10 एकड़ खेत लीज पर लेकर मटर की खेती करने के लिए झोपड़ी बनाकर अपने दो साथियों के साथ रात में सोया हुआ था. इसी दौरान हाथी ने सबसे पहले झोपड़ी को नुकसान पहुंचाया. इसी दौरान तीनों की नींद टूटी. दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. कृष्णा कुमार साहू भागने का प्रयास कर ही रहा था, किंतु हाथी ने उसे दौड़ाकर घसीटते हुए वापस कुम्बे के पास लाकर कुचल-कुचल कर मार डाला. हाथी करीब आधा घंटा तक तांडव मचाता रहा. हाथी ने सबसे पहले उसके पूरे कपड़े फाड़ डाले और उसे पटक-पटक कर अपने पैरों तले कुचल डाला. प्रत्यक्षदर्शी के रूप में जो 2 लोग उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि हाथी सबसे पहले उसका एक हाथ पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. उसके बाद पैरों तले कुचल डाला.

Also Read: Jharkhand News : पटाखा बिक्री का नहीं था लाइसेंस, छापामारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त

जानकारी के अनुसार हाथी तिगावल डाड़टोली में पहुंच कर सबसे पहले अपना उत्पात मचाया. जहां टावर में काम करने वाला मजदूर पिकअप वैन में बैठ कर अपना मोबाइल रिचार्ज कर रहा था. इसी दौरान हाथी ने गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी से बचने के लिए मज़दूर ने भागकर कुएं में छलांग लगा दी और लगभग एक घंटे तक वह कुएं में रहा. हाथी के वहां से जाने के बाद मजदूर कुआं से बाहर आया. इसके बाद हाथी ने कृष्ण कुमार साहू को कुचल कर मार डाला. कंचन कुमार साहू एवं सकलदीप साहू ने भागकर अपनी जान बचायी. ग्रामीण रात 12:00 बजे थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी से लेकर वन विभाग को लगातार जानकारी देते रहे, परंतु रात होने व नक्सल इलाका होने के डर से पुलिस रात को गांव में नहीं गयी. मंगलवार की सुबह 5:30 बजे अधिकारी गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: धनतेरस की पूर्व संध्या पर पटाखे से टायर दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी, घंटों जाम से यात्री परेशान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें