13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई पड़ने पर वेतन पर लगी रोक

चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक कौशल विकास केंद्र चैनपुर में हुई. अध्यक्षता डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में विकास योजनाओं के बारे में विशेष चर्चा की गयी.

jharkhand news, gumla news in hindi, dc review meeting in gumla jharkhand गुमला : चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक कौशल विकास केंद्र चैनपुर में हुई. अध्यक्षता डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में विकास योजनाओं के बारे में विशेष चर्चा की गयी.

इस दौरान डुमरी एवं जारी प्रखंड की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी. मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना में जारी प्रखंड की पंचायत मेराल, सिकरी तथा गोविंदपुर की उपलब्धि कम होने से वहां के रोजगार सेवक, बीपीएम एवं पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं शत प्रतिशत कार्य नहीं होने पर निलंबन का प्रस्ताव मांगा गया. साथ ही तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का निर्देश दिया. प्रखंड डुमरी में दीदी बाड़ी योजना में पंचायत अकाशी एवं जैरागी की उपलब्धि असंतोषजनक होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी.

उन्होंने वहां के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और बीपीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया. साथ ही इस महीने के अंत तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा नहीं होने पर निलंबित करने का आदेश दिया. पंचायत जैरागी के रोजगार सेवक के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें