13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टानाभगत युवाओं के लिए अवसर, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में होगा सीधा नामांकन, ये है जरूरी

गुमला जिले के बसिया के अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि सरकारी संकल्प के अनुरूप झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में टानाभगत परिवार के वैसे युवाओं का नामांकन किया जाना है, जिन्होंने दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में झारखंड के टाना भगत युवाओं का अब सीधे नामांकन किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टाना भगत समाज के युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी है.

गुमला जिले के बसिया के अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि सरकारी संकल्प के अनुरूप झारखंड के रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में टानाभगत परिवार के वैसे युवाओं का नामांकन किया जाना है, जिन्होंने दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन का गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को लेकर क्या है प्लान, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

इसके लिए ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए टानाभगत परिवार के दसवीं पास लड़के और लड़कियों को प्रेरित करने व उन्हें इस नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: Coal India Recruitment 2021 : Coal India में ऑफिसरों की होगी नियुक्ति, इन पदों पर होगी बहाली, ये है लास्ट डेट

इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से यह अपील की है कि क्षेत्र में रहने वाले तमाम टानाभगत परिवारों तक ये जानकारी पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक टानाभगत परिवार के दसवीं पास लड़के-लड़कियों को इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नामांकन कराया जा सके.

Also Read: धनबाद जज हत्याकांड में स्टेटस रिपोर्ट सौंपने पर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने CBI के अनुसंधानकर्ता से क्या कहा

बसिया के अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि झारखंड के रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए निर्धारित प्रपत्र उनके कार्यालय में उपलब्ध है. नामांकन की अहर्ता रखने वाले टानाभगत युवा उनसे सीधे संपर्क करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें