Jharkhand Naxal News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड की गुमला पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. कामडारा थाना के टुरूंडू डाहूटोली मोड़ के समीप से पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर रनिया थाना के तुरीगढ़ा निवासी जोहान टोपनो (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल, गोली व मोटर साइकिल बरामद हुआ है, जबकि पीएलएफआई के दो एरिया कमांडर कामडारा थाना के सरिता गांव निवासी अतिश राम व अर्जुन राम पुलिस को चकमा देकर भाग निकले.
हालांकि पुलिस ने इन दोनों उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पीछा किया. परंतु जंगल में घुसने के बाद दोनों उग्रवादी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार उग्रवादी जोहान के खिलाफ रनिया, बानो, गुदड़ी, सिमडेगा, कुरकुरा, कामडारा थाना में 14 मामले दर्ज हैं. जोहान गुमला, खूंटी व सिमडेगा जिले के बॉर्डर इलाके में सक्रिय था. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि शनिवार की शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए टुरूंडू डाहूटोली मोड़ के समीप खड़े हैं. इस सूचना के बाद तुरंत बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम में बसिया के इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कामडारा थानेदार देवप्रताप धान, बसिया थानेदार अनिल लिंडा, पुअलि संतोष कुमार महतो, पुअनि भवेश कुमार, कामडारा थाना व सैट-171 के जवानों को शामिल किया गया. पुलिस ने उग्रवादियों को घेरना शुरू की. इसी बीच उग्रवादियों की नजर पुलिस पर पड़ गयी. अतिश राम व अर्जुन राम जंगल में घुस गये और भागने लगे, जबकि जोहान टोपनो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में जोहान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
वर्ष 2019 के 24 फरवरी को कामडारा प्रखंड के अमटोली व बनटोली जंगल के बीच में पुलिस व पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें 10 लाख का इनामी गुज्जू गोप व तीन अन्य उग्रवादी मारे गये थे, जबकि 10 लाख का इनामी संतोष यादव को पुलिस ने घायलावस्था में पकड़ा था. इसके बाद कामडारा व बसिया इलाके में पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर कई उग्रवादियों को पकड़ा था. परंतु जोहान टोपनो अक्सर पुलिस से बच निकलता था. गुज्जू गोप के मारे जाने के बाद जोहान टोपनो सक्रिय हो गया था और सुप्रीमो दिनेश गोप के संपर्क में था. वह दिनेश गोप के कहने पर लगातार कामडारा, बसिया, रनिया, तोरपा, बानो, सिमडेगा इलाके से लेवी की वसूली कर रहा था. जोहान की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
Also Read: Tata Steel के इतिहास में पहली बार 270.28 करोड़ का बोनस, 23 हजार कर्मचारियों में खुशियां
Posted By : Guru Swarup Mishra