Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मी और भी अधिक बढ़ जायेगी. चुनाव में उम्मीदवारी करने की आस लगाये कई उम्मीदवार विगत दो साल से गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. वहीं, प्रशासन भी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. अब चुनाव की घोषणा का इंतजार है.
गांव की सरकार का जानिए हाल
गुमला में 12 प्रखंड में है. इन प्रखंडों में कुल 159 पंचायत है. जिला में कुल वोटर्स की संख्या 6,86,686. जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 3,44,040 और महिला वोटर्स की संख्या 3,42,646 है.
गुमला जिला का आंकड़ा
पुरुष वोटर्स : 344040
महिला वोटर्स : 342646
कुल वोटर्स : 6,86,686
प्रखंडवार पुरुष एवं महिला वोटर्स की संख्या
प्रखंड : पुरुष : महिला
बिशुनपुर : 20502 : 20258
रायडीह : 25330 : 25587
गुमला : 57226 : 57772
घाघरा : 40388 : 39505
सिसई : 43402 : 42554
भरनो : 29361 : 29433
डुमरी : 16772 : 16330
जारी : 9685 : 9061
चैनपुर : 20232 : 19982
पालकोट : 29792 : 30388
बसिया : 28719 : 28936
कामडारा : 22631 : 22840
इन पदों पर होगा चुनाव
पंचायत प्रतिनिधि : पद
जिला परिषद सदस्य : 19 पद
ग्राम पंचायत मुखिया : 159 पद
पंचायत समिति सदस्य : 192 पद
वार्ड सदस्य : 1947 पद
काफी समय से पंचायत चुनाव का इंतजार
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन वर्ष 2020 में दिसंबर माह तक संपन्न हो जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण निर्वाचन को ग्रहण लग गया और चुनाव नहीं हो पाया. इसके बाद वर्ष 2021 में स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद अक्टूबर माह में एक बार फिर से चुनाव की सुगबुगाहट हुई, तो उम्मीदवारों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी. वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां चल रही थी. लेकिन, चुनाव नहीं हो सका. अब इधर, संभावना है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद चुनाव होगा. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गयी है.
गुमला में 159 पंचायत
निर्वाचन को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से लेकर निर्वाचन संबंधित विभिन्न कोषांग का गठन हो गया है. वहीं, विगत वर्ष मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. बता दें कि गुमला जिला के 12 प्रखंड में कुल 159 पंचायत है. जिसमें बिशुनपुर प्रखंड में 10, रायडीह में 13, गुमला में 25, घाघरा में 18, सिसई में 18, भरनो में 12, डुमरी में 09, जारी में 05, चैनपुर में 10, पालकोट में 14, बसिया में 15 एवं कामडारा प्रखंड में 10 पंचायत है. इस बार के पंचायत निर्वाचन में इन 159 पंचायतों के 6,86,686 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 3,44,040 पुरुष मतदाता एवं 3,42,646 महिला मतदान करेंगे.
गुमला में पंचायतों की स्थिति
प्रखंड : पंचायत की संख्या
बिशुनपुर : 10
रायडीह : 13
गुमला : 25
घाघरा : 18
सिसई : 18
भरनो : 12
डुमरी : 09
जारी : 05
चैनपुर : 10
पालकोट : 14
बसिया : 15
कामडारा : 10
चार चरणों में होगा मतदान
मतदान चार चरणों में होगा. चूंकि गुमला जिला में 12 प्रखंड है. इसलिए प्रत्येक चरण का मतदान तीन-तीन प्रखंडों में होगा. जिसमें प्रथम चरण में गुमला जिला अंतर्गत रायडीह, सिसई एवं भरनो प्रखंड में मतदान होगा. वहीं, द्वितीय चरण में गुमला, घाघरा और बिशुनपुर, तृतीय चरण में डुमरी, जारी और चैनपुर तथा चतुर्थ चरण में बसिया, पालकोट और कामडारा प्रखंड में मतदान होगा. जिसमें सभी प्रखंडों के कुल 19 जिला परिषद सदस्य, 192 पंचायत समिति सदस्य, 159 मुखिया एवं 1947 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होगा.
प्रखंडवार चुनाव की स्थिति
पहला चरण : रायडीह, सिसई और भरनो प्रखंड
द्वितीय चरण : गुमला, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड
तृतीय चरण : डुमरी, जारी और चैनपुर प्रखंड
चतुर्थ चरण : बसिया, पालकोट और कामडारा प्रखंड
Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2022: लातेहार में गांव की सरकार का जानिए हाल, अंतिम चरण में तैयारी
159 पंचायतों में बनेंगे 1947 मतदान केंद्र
चुनाव को लेकर जिले के सभी 159 पंचायतों में कुल 1947 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिसमें सबसे अधिक मतदान केंद्र गुमला प्रखंड में बनेंगे. यहां कुल 325 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. वहीं, सबसे कम मतदान केंद्र जारी प्रखंड में बनाये जायेंगे. यहां मात्र 60 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इसी प्रकार बिशुनपुर प्रखंड में 124, रायडीह में 145, घाघरा में 229, सिसई में 233, भरनो में 171, डुमरी में 98, चैनपुर में 113, पालकोट में 161, बसिया में 160 एवं कामडारा प्रखंड में 128 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
प्रखंड : मतदान केंद्र
गुमला : 325
सिसई : 233
घाघरा : 229
भरनो : 171
पालकोट : 161
बसिया : 160
रायडीह : 145
कामडारा : 128
बिशुनपुर : 124
चैनपुर : 113
डुमरी : 98
जारी : 60
बन रहा स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर
इस बार चुनाव को लेकर जिले में अनुमंडल स्तर पर स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर बन रहा है. स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर के लिए प्रशासनिक स्तर पर स्थल की सूची चुनाव आयोग को भेजी गयी है. सदर अनुमंडल, गुमला के लिए केओ कॉलेज गुमला, बसिया अनुमंडल के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बसिया और चैनपुर अनुमंडल के लिए उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, टोंगो को स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर बनाया जायेगा. उक्त तीनों जगहों पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पर्याप्त मात्रा में कमरों की संख्या है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
डीपीआरओ (जिला पंचायत राज पदाधिकारी) मोनिका रानी टूटी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. कुछ तैयारियां करनी बाकी है. जो चल रही है. सरकार द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण हो जायेगी. इस बार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है. अधिसूचना जारी होते ही चयनित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्रों को अधिग्रहण कर लिया जायेगा.
Also Read: झारखंड में प्लस 2 शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन, 75% सीटों पर सीधी नियुक्ति
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.