Jharkhand News : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर गुमला पुलिस ने स्कूली बच्चों के लिए हथियार की प्रदर्शनी लगायी. हथियार की प्रदर्शनी देखकर बच्चे काफी रोमांचित हुए. हथियार कैसे चलाते हैं. यह जानने की जिज्ञासा बच्चों में देखी गयी. हथियार प्रदर्शनी का उद्घाटन एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब व डीडीसी हेमंत सती ने किया. पुलिस लाइन चंदाली के भवन में हथियार की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें स्कूली बच्चों को सामूहिक रूप से हथियार के बारे में जानकारी दी गयी. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि हथियार प्रदर्शनी का मकसद बच्चों को हथियारों के बारे में जानकारी देना है, ताकि बच्चे पुलिस व सेना में जाने की तैयारी करें.
बच्चों को हथियारों के बारे में है जानकारी देना
पुलिस की हथियार प्रदर्शनी में हथियार कैसे खोलते हैं. कैसे चलाते हैं. मारक क्षमता से लेकर हथियार कितना घातक है. इसके बारे में जानकारी दी गयी. जवानों ने बच्चों में इस दौरान देशभक्ति की भावना भी भरी. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि हथियार प्रदर्शनी का मुख्य मकसद बच्चों को हथियारों के बारे में जानकारी देना है, ताकि बच्चे उत्साहित होकर पुलिस व सेना में जाने की तैयारी करें. अभी हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. ऐसे में युवा वर्ग से अपील है कि वे मुख्यधारा से जुड़कर रहें. समाज के प्रति अपने दायित्व को समझें. देश सेवा की जज्बा रखें. उन्होंने मुख्यधारा से भटके लोगों को समाज के बीच आकर रहने की अपील की है.
Also Read: Van Mahotsav 2022: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संतुलन का दिया संदेश
सेना में भर्ती होकर देश सेवा का लिया संकल्प
सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने हथियार प्रदर्शनी के बारे में बच्चों को जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पुलिस व सेना में भर्ती होने का जज्बा पैदा करना था. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने पुलिस व भारत माता के जयकारे लगाये. बच्चों ने बड़े होने पर पुलिस सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लिया. मौके पर एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार, सर्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सर्जेंट अर्जुन महथा, सार्जेंट रविंद्र यादव एवं सहित कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला