Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड की आदिवासी बिटिया ने मिस ग्लैम फेस इंडिया का ताज जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. सिसई बस्ती की स्मिता भावना ने मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2020 का खिताब जीतने के बाद अब मिस ग्लैम फेस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है. इसके लिए 27 जनवरी को यूपी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ऑनलाइन ऑडिशन में इन्होंने बाजी मार ली और खिताब अपने नाम कर लिया.
एसएस टीम द्वारा 27 जनवरी 2022 को यूपी में हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन ऑडिशन लिया गया था. इसमें सेमी फाइनल में 50 पुरुष व 50 महिला मॉडल का चयन किया गया था. एसएस टीम ने 15 पुरुष और 15 महिला मॉडल का अगोए राउंड के लिए चयन किया. जिसमें सिसई की स्मिता भावना ने जीत हासिल करते हुए मिस ग्लैम फेस इंडिया का ताज अपने नाम किया.
Also Read: भाकपा माओवादी के टॉप नक्सलियों को पुलिस की हर गतिविधि की सूचना देने वाले उग्रवादी को जेल, इसका है अफसोस
स्मिता भावना पूर्व में हुए ब्यूटी प्रेजेंट सुपरमॉडल झारखंड में फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी हैं. 2020 में अपने झारखंड राज्य को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करते हुए मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता वसुधा देवी को दिया है, जो पेशे से शिक्षिका हैं और बड़े भाई बंटी उरांव को भी सफलता का श्रेय देती हैं.
Also Read: झारखंड में सड़क पर गिरा तिलकुट खाना पड़ा महंगा, एक ही परिवार के एक बच्चे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
स्मिता भावना कहती हैं कि करीबी दोस्तों ने भी उनका साथ हमेशा दिया है. दोस्तों में प्रियंका, भीम और कवीशा ख़ास रही हैं. स्मिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदरा सिसई से 10वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. इसके बाद मारवाड़ी कॉलेज, रांची से बीबीए की पढ़ाई की. स्मिता भावना भुवनेश्वर की बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन विषय में एमबीए भी कर चुकी हैं.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान