Jharkhand News: गुमला की एक आदिवासी नाबालिग लड़की को फेसबुक में दोस्ती करना महंगा पड़ा है. फेसबुक से दोस्ती के बाद प्यार हुआ. फिर नजदीकियां बढ़ी. शादी का वादा कर यौन शोषण किया. इसके बाद प्रेमिका से 1.80 लाख रुपये की ठगी भी प्रेमी ने कर ली है. पीड़िता ने एसपी को आवेदन दे कर लातेहार महुआड़ांड गुड़गांव निवासी महावीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में क्या लिखा है
आवेदन में लड़की ने कहा है कि फरवरी 2018 में फेसबुक पर महावीर ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने के साथ-साथ वीडियो कॉल पर बात होने लगी. इस बीच वह काम करने दिल्ली चली गयी. दिल्ली जाने के बाद भी दोनों फोन पर बात करते रहे. एक दिन आरोपी ने फोन में कहा कि मैं अपने घर आ रहा हूं. तुम भी अपने घर आओ. मैं तुम्हें अपने परिजनों से मिलाऊंगा. जिसके बाद 23 फरवरी 2020 को पीड़िता को आरोपी अपने घर गुड़गांव महुआडांड़ ले गया. जहां उसने अपने परिजनों से मिलाते हुए कहा कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा. उस समय आरोपी के परिजन शादी के लिये मान गये. उसी रात आरोपी महावीर उसे अपने कमरे में ले गया और कहा कि मेरे घर वालों ने शादी के लिये हां कर दिया है. यह कहते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया. पीड़िता की ओर से मना किए जाने के बाद भी आरेपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद पीड़िता अपने काम के लिये दिल्ली चली गयी और आरोपी महावीर भी अपने काम से चेन्नई चला गया.
Also Read: Albert Ekka Death Anniversary: शहीद के प्रखंड में नहीं है अस्पताल, इलाज के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर
घर बनाने के नाम पर लिए पैसे
इस दौरान महावीर अपना घर बनाने के नाम पर अपने दोस्त व पड़ोसी के एकाउंट में विभिन्न तिथियों को एक लाख 80 हजार रुपये पीड़िता से लिया. पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि इसके अलावा वह जब भी घर आता तो मुझे भी मेरे घर आने को कहता था. फिर वह मुझे अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता था. इधर 23 नवंबर 2022 को पता चला कि आरोपी महावीर किसी और लड़की से भी संबंध में है. वहीं उसके परिजन भी बात करने को तैयार नहीं हैं. लड़की ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला