14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: देवर से अवैध संबंध में आड़े आने पर पत्नी ने पति को मार डाला, दोनों आरोपियों को जेल

Jharkhand News: मृतक की 19 वर्षीय बेटी धानमुनी कुमारी ने फर्द बयान देते हुए कहा है कि उसकी मां मुंडाइन का लगभग तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा के साथ अवैध संबंध था. जब उसके पिता मृतक राखु मुंडा घर के बाहर जाते थे, तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रात को रहता था.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के डुमरी थाना के दीना सरईटोली गांव में पत्नी ने देवर से अवैध संबंध में आड़े आने पर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. श्रीमती मुंडाइन (38 वर्ष) ने अपने देवर जट्टू मुंडा के साथ मिलकर अपने पति राखु मुंडा की गुरुवार की रात्रि हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतक की 19 वर्षीय बेटी धानमुनी कुमारी ने फर्द बयान देते हुए कहा है कि उसकी मां मुंडाइन का लगभग तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर जट्टू मुंडा का इसके घर आना-जाना लगा रहता था और जब उसके पिता मृतक राखु मुंडा घर के बाहर जाते थे, तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रात को रहता था.

अवैध संबंध में आड़े आने पर हत्या

मृतक की बेटी बताती है कि एक महीने से पिता की हत्या के आरोपी जट्टू मुंडा का उसके घर आना-जाना पहले से बढ़ गया था. जब इस बात की सूचना उसके पिता राखु मुंडा को हुई तो दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद उसकी मां मुंडाइन ने अपने पति को रास्ता से हटाने की योजना बनायी. इसके बाद उसने अपने देवर से मिलकर राखु मुंडा की हत्या कर दी.

Also Read: Fodder Scam Case: झारखंड के सबसे बड़े चारा घोटाले में फैसला 15 फरवरी को, रांची पहुंचे आरोपी लालू प्रसाद
जंगल में पति को मार डाला

थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की शुक्रवार को दीना सरईटोली में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे. वहां देखा कि कादोझरिया जंगल में दो संकरे पत्थर के बीच शव को रखकर पत्ते और झाड़ी से ढंक दिया गया था. मृतक की पुत्री ने इसे अपने पिता राखु मुंडा के रूप में पहचान की. बेटी का फर्द बयान दर्ज किया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों ने जैरागी बाजार में मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा था. उसके बाद गुरुवार को लकड़ी काटने का बहाना बनाकर जंगल ले जाकर घटना को अंजाम दिया.

Also Read: Jharkhand News: जमीन विवाद में गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह समेत 8 अरेस्ट, हथियार बरामद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें