Karthik Oraon 98th birth anniversary: कार्तिक उरांव की 98वीं जयंती के अवसर पर गुमला के करौंदा लिटाटोली में शनिवार को जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में ढोल, मांदर और नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते समारोह में शामिल हुए. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर विधायक विनय भगत, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राज्य संयोजक डॉ अरुण उरांव, सनी टोप्पो, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष अनुपचंद्र अधिकारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्तिक उरांव आदिवासी समाज के जमीनी नेता थे. वे अपने लोगों के दु:ख-दर्द समझते थे. आज भी उनका सपना अधूरा है. उनके सपने को कैसे पूरा करना है. यह हम सबों को चिंतन करने की जरूरत है.
कार्तिक उरांव आदिवासियों के मसीहा थे : अरुण
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राज्य संयोजक डॉ अरुण उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव सचमुच में आदिवासियों के मसीहा थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज के उत्थान में न्योछावर कर दिया. इसके बावजूद अभी तक उनका सपना अधूरा है. उनके अधूरे सपने को पूरा करने के काम शुरू हो गया है. इसके तहत गांवों में रात्रि पाठशाला चलायी जा रही है. कार्तिक बाबा जानते थे कि जो समाज शिक्षित होता है. वही समाज विकसित होता है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मिशिर कुजूर, कौशलेंद्र जमुआर, चितरंजन मिश्रा, अरविंद मिश्रा, बालकेश्वर सिंह, भैयाराम उरांव, बाघंबर ओहादार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 226 ब्लॉक को किया सुखाड़ घोषित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
कार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयी
कार्तिक उरांव की 98वीं जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव व भूतपूर्व विधायक बैरागी उरांव ने शंख मोड़ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व बैगा जयराम उरांव व मांगू उरांव ने प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजा-अर्चना की. मौके पर मुखिया चुंया कुजूर, कमलेश कुमार झा, प्रेम प्रसाद, जगनरायण सिंह, योगेंद्र सिंह, लालो राय, रामप्रित प्रसाद, सुबोध प्रसाद, गोविंद रजक सहित कई लोग मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, 4 आरोपियों को जेल
कांग्रेस ने कार्तिक उरांव को किया याद
गुमला जिला कांग्रेस कमेटी ने पंखराज साहेब कार्तिक उरांव की जयंती पर उन्हें याद किया. प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद अंसारी के नेतृत्व में समाधि स्थल पर श्रदांजलि अर्पित कर जयंती मनायी गयी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव सिर्फ आदिवासी ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के मार्गदर्शक थे. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश महासचिव एंजेला कुजूर, उपप्रमुख नीलेश उरांव, पूर्व अध्यक्ष राजनील तिग्गा, जय सिंह, पार्षद सीता देवी, शाहजहां अंसारी, बसंत उरांव, रफी अली, धर्मवीर उरांव, मनोज लोहरा, अंकित उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला