Coronavirus in Jharkhand : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला विधानसभा के झामुमो (JMM) विधायक भूषण तिर्की गुमला शहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से चिंतित हैं. विधायक ने प्रशासन से गुमला शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने की अपील की है. साथ ही घर से बाहर निकलने वाले हर एक व्यक्ति को मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
विधायक भूषण तिर्की ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि जो लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं, उनलोगों के खिलाफ गुमला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि गुमला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को एहतियात और कड़ाई से नियमों का पालन कर रोका जा सकता है.
उन्होंने कहा कि गुमला शहर में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है. शहर के गली- मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. कई इलाकों को प्रशासन ने सील किया है. नगर परिषद द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. गुमला शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं. बिना मास्क लगाये शहर में घूम रहे हैं. किसी भी दुकान में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. यह गुमला के लिए खतरे की बात है.
विधायक ने कहा कि अगर लोग जागरूक नहीं होंगे, तो कोरोना संक्रमण से बचना मुश्किल होगा. जो लोग कोरोना जांच के लिए सैंपल दे चुके हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे लोगों से अपील है कि वे गुमला की जनता के जीवन से खिलवाड़ न करें. सैंपल देने के बाद घर में रहे या प्रशासन के कोरेंटिन में रहे.
विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता प्रकट करते हुए सिविल सर्जन से कहा है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच ट्रूनेट से करायी जाये. चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल की विधायक ने प्रशंसा करते हुए कहा कि चैंबर ने खुद गुमला में लॉकडाउन लागू करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि गुमला के अधिकांश दुकानदार जागरूक हैं, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही गुमला के लिए भारी पड़ सकता है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चैंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी के नेतृत्व में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव को ज्ञापन सौंप कर शहरी क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है. साथ ही प्रतिष्ठान को खोलने का एक समय सीमा निर्धारित की भी मांग की है. चैंबर प्रतिनिधियों का मानना है कि पिछले दिनों शहरी क्षेत्र में आधा किलोमीटर के रेडियस में कई कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. ऐसे में आमलोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है.
चैंबर ने मांग किया कि जिन कार्यालयों में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं, वैसे कार्यालयों, इलाकों और मोहल्लों को पूर्ण सैनिटाइज करते हुए पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम किया जाये. साथ ही अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्ती बरती जाये. घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया जाये. ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन दंडात्मक कार्यवाही करें.
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहर के साप्ताहिक बाजार में लगने वाले भीड़ को नियंत्रित किया जाय. अध्यक्ष ने एसडीओ से कहा कि ऐसा करने से हमलोग कोरोना से लड़ाई जीत सकते हैं. साथ ही व्यापारियों, कर्मचारियों, पुलिस सेवा में लगे सैकड़ों पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा की जा सकती है. एसडीओ ने उपरोक्त बातों को सुनने के बाद चैंबर को आश्वासन दिया कि इस निमित चैंबर की उपस्थिति में डीसी से विचार- विमर्श कर सोमवार को बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर राजेश कुमार गुप्ता, निर्मल कुमार, महेश कुमार लाल, मुन्नी लाल साहू, अभिजीत जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir ranjan.